मदार में बनेगा नया फुट ओवर ब्रिज

madar station 450मदार स्टेशन को अजमेर के सैटेलाइट स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है, इसलिए यहाँ कई यात्री सुविधाओं का विस्तार किया गया है और कई पर कार्य प्रगति पर है इसी कड़ी में मंडल रेल मदार कोचिंग डिपो व यार्ड रि- मॉडलिंग के कार्यों का निरिक्षण किया । मंडल रेल प्रबंधक श्री पुनीत चावला ने मदार स्टेशन पर विकसित की जा रही यात्री सुविधाओं के बारे में सम्बंधित विभागों के अधिकारिओं से चर्चा की इसके अंतर्गत नया फुटओवर ब्रिज निर्माण, सर्कुलेटिंग एरिया के विस्तार व अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। नये फुटओवर ब्रिज निर्माण की स्वीकृति हाल ही में मुख्यालय से ली गयी है।

मंडल रेल प्रबंधक श्री पुनीत चावला के अनुसार मदार स्टेशन को उर्स मेला के दौरान अस्थाई रूप से सैटेलाइट स्टेशन के रूप में स्थापित किया गया, जहां से 8 स्पेशल ट्रेनों का आगमन/प्रस्थान किया गया और 6 अतिरिक्त उर्स स्पेशल ट्रेनों को इस स्टेशन पर ठहराव दिया गया। अब इसे स्थाई रूप से अजमेर के सैटेलाइट स्टेशन के रूप में विकसित करने हेतु रेल प्रशासन के प्रयास जारी है और शीघ्र ही यहाँ से यात्री गाडिओं का संचालन प्रारंभ हो जायेगा अजमेर से मदार तक विस्तार के लिए अनुमोदित निम्नलिखित रेलगाड़ियां इस प्रकार है : –
अजमेर-उदयपुर-अजमेर – 59603/59604
अजमेर-बांद्रा-अजमेर – 22995/22996
अजमेर-कोलकाता-अजमेर – 19607/19608

मदार पर जो सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं वे इस प्रकार है –
• 2300 वर्गमीटर का सर्कुलेटिंग एरिया
• अप्रोच सड़क को चौड़ा किया जा रहा है
• सुरक्षा के लिए दीवार का निर्माण
• सर्कुलेटिंग एरिया में एलईडी प्रकाश व्यवस्था
• ट्रेन का समय और कोच संकेत बोर्ड
• प्लेटफार्म नंबर 1 एक्सटेंशन 110 मीटर और प्लेटफार्म का उन्नयन।
• प्लेटफार्म नंबर 2/3 एक्सटेंशन 160 मीटर
• अतिरिक्त बुकिंग कार्यालय, प्रतीक्षालय में सुधार
2016-17 में उपलब्ध करायी गयी यात्री सुविधाएं इस प्रकार है
• यात्री आरक्षण प्रणाली
• प्लेटफ़ॉर्म 2/3 पर प्लेटफ़ॉर्म शेल्टर ,
• एफओबी शेल्टर
मदार में प्लेटफार्म के विस्तार और मौजूदा मध्यम स्तर ऊचाई के प्लेटफार्म को उच्च स्तरीय ऊंचाई तक बढ़ाने जैसे कार्य अंतिम चरण में है। स्थायी आधार पर स्टालों लगाने के लिए निविदाएं शीघ्र ही आमंत्रित की जायेंगी । इससे मदार स्टेशन एक पूर्ण सैटेलाइट स्टेशन बन जाएगा। इसके अलावा, वाशिंग लाइनों स्टेब्लिंग लाइन और सिक लाइनों के निर्माण का कार्य भी अंतिंम चरण में है ।

वरिष्ठ जन संपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!