यूथ इंटक ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर किया याद

ambedkarआज दिनांक 6 दिसम्बर 2017 – राष्ट्रीय युथ इंटक कांग्रेस के शहर अध्यक्ष समीर भटनागर के नेतृत्व में डॉ. भीमराव अम्बेडकर की पूण्यतिथि पर अम्बेडकर सर्किल पर उनकी प्रतिमा पर माला पहनाकर व पुष्प भेंटकर कर गरीब बच्चो को फल व फ्रुट वितरित कर उनको याद किया।
जिलाध्यक्ष समीर भटनागर ने बताया कि डॉं. भीमराव अम्बेडकर एक देषस्त ब्राहमण षिक्षक कृष्णा महादेव आंबेडकर जो उनसे विषेष स्नेह रखते थे,ने उनके नाम से अंबाडवेकर हटाकर अपना सरल आंबेडकर उपनाम छो दिया जो कि आज आंबेडकर के नाम से जाने जाते है। उन्हंे 13 अक्टूबर 1935 को सरकारी लॉ कॉलेज का प्रधानाचार्य नियुक्त किया गया और इस पद पर उन्होने दो वर्ष तक कार्य किया। इसके चलते अम्बेडकर बंबई में बस गये उन्होने यहॉं एक बड़े घर का निर्माण कराया जिसमें निजी पुस्तकालय में 500000 से अधिक पुस्तके थी।
इस दौरान प्रदेष महासचिव दीपक वर्मा, मोहसिन खान, जावेद खान, सिद्वान्त सिंह शेखावत, भरत सिंह राणा, राजवीर गुर्जर, भवानी सिंह, राजवीर सिंह, अर्पूव शर्मा, ज्योतिराज सिंह रजावत, नवीन शर्मा, दिव्यप्रताप, हरीष कुमार, गौरव मंडरा, सतीष कन्जौजिया सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे।

(समीर भटनागर)
शहर अध्यक्ष

error: Content is protected !!