मावठ से बड़ी ठण्ड,किसानो के चहरे खिले

zzसरवाड़-अजमेर
क्षेत्र के कई दर्जनों गावो में पड़ी मावठ।क्षेत्र क गाँवो में मावठ की बारिश होने से मौसम मे ठंडक घुल गई है। दिनभर ठंडी हवाएँ चलने के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। क्षेत्र में दो दिन से लगातार कभी कम तो कभी तेज बारिश हो रही है।इस मावठ की हुयी रिमझिम बारिश होने से फसलों को लाभ मिलेगा।वर्तमान में गेहूं चना सहित रबी की फसल बेहतर स्थित मे है। मावठे की बारिश फसलों के लिए अमृत साबित होगी। क्षेत्र में रिमझिम बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल उठे। वहीं दूसरी ओर कोहरा-धुंध बढ़ जाने से शाम 06 बजे बाद भीड़ कम होने लगी बाजारों और सड़को पर सन्नाटा छाने लगा। जगह जगह लोग अलाब तापते नजर आने लगे। लोग ठण्ड से बचने के लिए अपने कमरो को गर्म रखने के कई जतन कर रहे है। दो दिनों से लगातार ठंड बढ़ती ही चली जा रही है इसका असर आमंजन पर पड़ा। नन्हे बच्चे इस ठण्ड में स्कुल ठिठुरते हुए नजर आ रहे है जिससे स्कुल जाने वाले छात्रो की संख्या में भारी कमी आई है।

इक़बाल खान
सरवाड़-अजमेर
9610747473

error: Content is protected !!