जहां जागरुक जनप्रतिनिधि होते है वही विकास होता है- भदेल

Alkhnanda colonyअजमेर, 10 दिसम्बर। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने रविवार को वार्ड नं. 22 थाॅमस वाली गली, तारा मीणा गली, विश्वकर्मा बगीची, रामगंज, अजमेर में लगभग 37 लाख की लागत से पेयजल पाइपलाइन का शिलान्यास किया।
श्रीमती भदेल ने कहा कि जहां जागरुक जन प्रतिनिधि होते है वही विकास होता है भाजपा का कार्यकर्ता हमेशा जनता के बीच रहता है उनकी समस्याओ को समझता है व उनके समाधान के लिए हमेशा तत्पर रहता है। रामगंज के क्षेत्र के कार्यकर्ताओ ने पेयजल समस्या से अवगत कराया जिसका परिणाम है कि आज वार्ड 22 में 37 लाख रुपये की लागत से 4 इंची की पेयजल पाइपलाइन डाली जा रही है। चारो क्षेत्रो में पूर्व में डाली गई पाइपलाइन पुरानी होने के कारण बढ़े हुए परिवारों के लिए पर्याप्त नहीं थी। साथ ही पाइपलाइन के जगह-जगह से क्षतिग्रस्त होने के कारण क्षेत्र के निवासियों को पेयजल संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। इस पाइपलाइन के माध्यम से पेयजल आपूर्ति होने से इस क्षेत्र के निवासियों को सुविधा प्राप्त होगी। गर्मी के मौसम में पेयजल सप्लाई सुचारू होने से सभी को राहत मिलेगी।
मण्डल अध्यक्ष श्री सोहन शर्मा ने बताया कि 4 इंची डीआई पाइप लाइन होने से इसके क्षतिग्रस्त होने की संभावना कम होगी। क्षेत्र में उच्च दबाव एवं अधिक मात्रा में पानी की सप्लाई होने की लम्बे समय से चली आ रही मांग पूर्ण होगी।
इसके पश्चात् मंत्री भदेल व अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिवशंकर हेडा ने 30 लाख रुपये की लागत से वार्ड 26 अलखनंदा काॅलोनी आदर्श नगर रेलवे स्टेशन, अजमेर में सीसी सडक व नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। मंत्री भदेल ने बताया कि इस क्षेत्र में अक्टूबर माह में आई थी तब जब यहां के हमारे कार्यकर्ता श्री ईश्वर इसरानी ने क्षेत्र की समस्याओ से अवगत कराया था जिसका हमने अजमेर विकास प्राधिकरण से तकमीना तैयार करवाकर आज इसका शिलान्यास कर रहे है।
इससे पूर्व भी भाजपा के कार्यकर्ताओ के कहने पर अलखनंदा काॅलोनी में करोडो रुपये के विकास कार्य हो चुके है। जिसमें अलखनंदा काॅलोनी की सडको का निर्माण, कम्यूनिटी हाॅल में आगंनबाडी केन्द्र चलाने की अनुमति, उद्यान का निर्माण, एक करोड रुपये की लागत से मिसिंग लिंक सडक का निर्माण आदि कार्य पूर्ण हो चुके है।
इस अवसर पर के पूर्व सांसद रासासिंह रावत, बजरंग मण्डल के सुनील जी, मण्डल अध्यक्ष सोहन शर्मा, दिलीप शर्मा, रविन्द्र जादौन, कैलाश बिहारी भटनागर, जयसिंह रावत, चन्द्र मालु जी, पदम यादव, रामचन्द्र चैधरी, मधु शर्मा, रघु मेहरा सहित भाजपा कार्यकर्ता व गणमान्य लोग उपस्थित थे।

error: Content is protected !!