अजमेर। प्रो. बी.पी. सारस्वत विभागाध्यक्ष वाणिज्य बैकांक (थाईलैण्ड) 5-6 नवम्बर 2012 को एक सेमिनार में भाग लेगें।
ऐशिया प्रशांत क्षेत्र में सतत् पर्यटन का विकास Advancing Sustainable Tourism in Asia Pacific सेमीनार में इस विषय पर पत्रवाचन एवं चर्चा होगी। उन्होने बताया कि आज अर्थव्यवस्था में पर्यटन का क्षेत्र महत्वपूर्ण बनता जा रहा है जिसके कारण प्रत्येक देश इस क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। इस सेमिनार में यह चर्चा होगी कि पर्यटन का विकास हो लेकिन सतत् एवं समपोषण विकास आवश्यक है अर्थात साधनों का उपयोग हो, शोषण नही ंतब ही अर्थव्यवस्था सतत् एवं टिकाऊ विकास की ओर अग्रसित होगी। भारतीय अर्थव्यवस्था में भी अब पर्यटन एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है जो आगे जाकर ओर विकसित होगा।
प्रो. सारस्वत इससे पूर्व सिंगापुर, श्रीलंका, पाकिस्तान, चीन एवं दुबई देशों में भी विभिन्न सेमिनार एवं सम्मेलनों में भाग ले चुके है।
अरविन्द शर्मा (गिरधर)
मो. 9829044401
1 thought on “प्रो.सारस्वत बैकांक सेमिनार में भाग लेगें”
Comments are closed.
have nice to this.