मैं राजभवन में बैठने वाली नहीं: अल्वा

राजस्थान की राज्यपाल मारग्रेट अल्वा का कहना है कि ‘मैं राजभवन में बैठकर रहने वाली राज्यपाल नहीं हूं, जनता के लिए हूं और काम करूंगी।’ उन्होंने कहा कि मैं राजस्थान का दौरा भी करूंगी, अब तक तीन जिलों का दौरा किया है और अब तीन दिन बाद बॉर्डर एरिया का दौरा करने जा रही हूं।

राज्यपाल ने शुक्रवार को राजभवन में पत्रकारों को चाय पर आमंत्रित किया था, पहले तो वे बातचीत के लिए इन्कार करती रही, लेकिन फिर संक्षिप्त बातचीत में कहा कि कुलाधिपति के नाते वे विश्वविद्यालयों की दशा सुधारने के लिए काम करेंगी, जो हो सकेगा वह किया जाएगा। राज्यपाल के रूप में पदभार संभालने के बाद से ही अशोक गहलोत सरकार से विभिन्न विषयों पर जवाब तलब कर परेशानी पैदा करने वाली अल्वा का कहना है कि पिछले दिनों एफसीआई के गोदामों में सड़ा हुआ गेंहू मिलने की बात पर मैंने जो रिपोर्ट मंगवाई थी वह आज ही मिली है, रिपोर्ट में पांच सौ कट्टे गेंहू के खराब होने की बात सामने आई है। इसके साथ जयपुर में अतिक्रमण हटाए जाने और पुनर्वास को लेकर भी रिपोर्ट मांगी गई है। अल्वा ने इसके अतिरिक्त भी कई मामलों में सरकार से जवाब तलब किया है।

error: Content is protected !!