श्री राम नाम परिक्रमा स्थल पर होगा प्रतिदिन 11 आसनों पर महामंत्र लेखन

गायत्री महायज्ञ सहित विविध धार्मिक, आध्यात्मिक कार्यक्रम और सुंदरकाण्ड पाठ

ramअजमेर 17 दिसम्बर। अजमेर की पावन धरा पर होने जा रहा 54 अरब हस्त लिखित राम नाम महामंत्र परिक्रमा महोत्सव में विभिन्न धर्म एवं आध्यात्म से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।
संयोजक सुनील दत्त जैन ने बताया कि सूर्योदय से सूर्यास्त तक परिक्रमा स्थल पर ही राम नाम महामंत्र की 11 आसनों पर साधना एवं लेखन की विशेष व्यवस्था की गयी है। इस लेखन के रजिस्ट्रेशन के लिये बालकिशन पुरोहित, रामसिंह चौहान, लक्ष्मण शर्मा, विजय शर्मा को व्यवस्था प्रमुख बनाया गया है। कार्यक्रम स्थल पर जो साधक महामंत्र लेखन करना चाहे उपरोक्त व्यवस्थापकों से सम्पर्क कर सकते है।
सहसंयोजक उमेश गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के लिये महेन्द्र जैन मित्तल को सहसंयोजक एवं श्री ललीत शर्मा जी को सांस्कृतिक कार्यक्रम समन्वयक मनोनीत किया गया।
सहसंयोजक सत्यनारायण भंसाली ने बताया कि पूर्व कार्यक्रम तय अनुसार प्रातः 6ः15 बजे से रात्री 9 बजे तक के कार्यक्रम बनाये गये है। इसमें प्रातः 6ः15 बजे प्रभात फेरी परिवार द्वारा आरती कर परिक्रमा का आरम्भ किया जायेगा। उसके बाद दोपहर 2ः30 बजे से सांय 5ः30 बजे तक सुंदरकाण्ड पाठ, सांय 5ः30 बजे से सांय 7 बजे तक संत प्रवचन, सम्मान व महाआरती, सांय 7ः30 बजे से रात्री 9 बजे तक भजन संध्या, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य नाटिका, लोक गीत, लोक नृत्य, कवि सम्मेलन, वाद्ययंत्र की प्रस्तुति, स्कूल के बच्चों द्वारा तैयार कार्यक्रम, फैन्सी ड्रेस आदि कार्यक्रम तैयार किया गये है। रविवार 7 जनवरी को प्रातः 9 बजे से गायत्री परिवार द्वारा गायत्री यज्ञ का भी आयेाजन किया जायेगा।
उमेश गर्ग
सहसंयोजक
मो. 9829793705

error: Content is protected !!