कोई भी गरीब नही रहेगा न्याय से वंचित

Untitledसरवाड़-अजमेर
17 दिसंबर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश से आज ताल्लुका विधिक सेवा समिति द्वारा मेघा विधिक चेतना एवं लोककल्याणकारी शिविर मुख्य अतिथि जिला एवं सेशन न्यायाधीश विनोद भारवानी के नेतृत्व में कस्बे के माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया।इस अवसर पर जिला जज श्री भारवानी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आव्हान पर ऐसे शिविर आयोजित किये जाते हैं,जिसका मुख्य उद्देश्य यह है कि समाज के प्रत्येक निर्धन व्यक्ति को न्याय मिले, उसे सरकारी योजनाओं का लाभ मिले,ऐसे शिविरों के माध्यम से गरीब,दिव्यांग व्यक्ति का चयन कर उसे सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाता है। कार्यक्रम में विकलांग व्यक्तियों एवं छात्राओं को साइकिल वितरण की गई और प्रधानमंत्री आवास के चैक वितरण किए गए।इससे पूर्व स्थानीय न्यायिक अधिकारी रामकन्या सोनी ने कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी केकड़ी एडीजे मुकेश आर्य,एसीजेएम नीरज गुप्ता, पूर्णकालिक सचिव राकेश गोरा,न्यायिक मजिस्ट्रेट नसीराबाद सावित्री सिंह,जिला आबकारी अधिकारी एन.एल.राठी,सरवाड़ एस.डी.एम.सूरज सिंह नेगी,डिप्टी राकेशपाल सिंह,डिप्टी मोटाराम बेनीवाल,केकड़ी बार अध्यक्ष मदनगोपाल चौधरी, भिनाय बार अध्यक्ष मनोज आहूजा का माल्यार्पण और साफा पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम में लगभग तिन हजार लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया गया।कार्यक्रम को एडीजे मुकेश आर्य,राकेश गोरा, नीरज गुप्ता और मनोज आहूजा ने संबोधित किया।स्थानीय ताल्लुका समिति अध्यक्ष मजिस्ट्रेट रामकन्या सोनी ने स्थानीय प्रशासन, नगरपालिका चेयरमैन विजय कुमार लड्ढा, बार केकड़ी,सरवाड़, भिनाय, पंचायत समिति प्रधान,विकास अधिकारी, न्यायिक कर्मचारियों, थाना अधिकारी राजेन्द्र सिंह व् पुलिस अधिकारियों सहित सभी विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों को कार्यक्रम की सफलता का श्रेय देते हुए आभार व्यक्त किया।जिला जज भारवानी ने कार्यक्रम की सफलता के लिए मजिस्ट्रेट रामकन्या सोनी को शुभाशीष देते हुए बधाईयां भी दी।सेकड़ो स्कुल के छात्र छात्राये सहित सेकड़ो अधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!