स्कूली बच्चे नजर आएंगे न्याय मित्र की भूमिका में

अजमेर। अब वह समय दूर नहीं जब नन्हे मुन्ने स्कूली बच्चे समाज में न्याय मित्र की भूमिका में नजर आयेंगे। अजमेर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इन दिनों इस दिशा में काम कर रहा है। प्राधिकरण के पदाधिकारी अजमेर की विभिन्न स्कूलों में जाकर बच्चों को कानून की जानकारी के हथियार से लैस करने में जुटे हुए हैं। अजमेर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सुरेन्द्र पुरोहित इन दिनों शहर की विभिन्न स्कूलों में जाकर बच्चों को कानून की जानकारिया दे रहे है। बच्चों को खास तौर पर इस बात की जानकारी दी जा रही है की उनके परिवार द्वारा बैंकों से लिए जाने वाले लोन के दौरान किस तरह की सावधानियां बरती जानी चाहिए। लोक अदालतें किस तरह काम करती हैं और उसका उपयोग आम जनता किस प्रकार त्वरित न्याय पाने के लिए कर सकती है। बच्चों को उनके और महिलाओं के लिए कानून में किये गए खास प्रावधानों की भी जानकारी दी जा रही है। पुरोहित ने बताया कि जानकारियों से लैस यह बच्चे अपने परिवार और आस पड़ोस में न्याय मित्र की भूमिका अदा करेंगे और लोगों को कानून की मदद लेने के लिए प्रेरित करेंगे। पुरोहित ने बताया कि रविवार 4 नवम्बर को दयानन्द बाल सदन में दोपहर ढ़ाई बजे से बच्चों के बीच पेटिंग प्रतियोगिता, सोमवार को राजेन्द्र स्कूल और सेन्ट्रल गल्र्स स्कूल मेें और मंगलवार को डीएवी स्कूल में विधिक साक्षरता कैम्प लगाए जाएंगे।
error: Content is protected !!