निःषुल्क रेडिमेन्ट गारमेन्ट के प्रषिक्षण कार्यक्रम का समापन

IMG_8211सूक्ष्म लधु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार के एम एस एम ई विकास संस्थान जयपुर द्वारा प्रायोजित उद्यमियता एवं कौषल विकास प्रषिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत निःषुल्क रेडिमेन्ट गारमेन्ट का एक माह का प्रषिक्षण कार्यक्रम का समापन अर्यमा सेवा समिति डिग्गी चौक ब्यावर पर किया गया जिसमे एम एस एम ई विकास संस्थान जयपुर के सहायक निदेषक प्रषान्त शर्मा ने सभी प्रषिक्षर्णियों को प्रमाण-पत्र वितरित किये व साथ हीे महिलाओ को स्वयं का उद्यम स्थापित करने हेतु प्रोत्साहित किया । अपने उद्यम का रजिस्टे्षन करवाने बाबत् उद्यम आधार मेमोरेडम संबंधित महत्वपूर्ण जानकरी प्रषिक्षर्णियों को दी । उनके उद्यम संबंधित जानकारी विभाग को देने बाबत् कहा ताकि उनका रजिस्टे्षन किया जा सके । कार्यक्रम मे संस्था अध्यक्ष बलवन्त भाटी ने स्वरोजगार लगाने के लिये बैक ऋण मे सहयोग करने का आष्वासन प्रदान किया। कार्यक्रम में समन्वयक विजयलक्ष्मी शर्मा , प्रषिक्षिका सीमा आदि उपस्थित थें

error: Content is protected !!