23 तृतीय श्रेणी शिक्षक एवं एक ग्राम सेवक के चयन पर जिला स्थापना समिति ने लगायी मोहर

जिला शिक्षा अधिकारी को पदस्थापन हेतु काउसलिंग कराने के दिये निर्देश
ZP AJMER 03अजमेर 22 दिसम्बर। जिला परिषद द्वारा तृतीय श्रेणी अध्यापक सीधी भर्ती 2013 के संशोधित परिणाम जारी करते हुए 23 चयनित अभ्यर्थियों कों शुक्रवार को जिला प्रमुख वंदना नोगिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला स्थापना समिति की बैठक में चयन पर मोहर लगा दी है। जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने 23 शिक्षकों की प्रदस्थापन कार्यवाही हेतु जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक श्यामलाल सांगावत को काउलिंग कराने हेतु निर्देशित कर दिया।
जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरूण गर्ग ने बताया कि शुक्रवार को आयोजित हुई जिला स्थापना समिति की बैठक में तृतीय श्रेणी अध्यापक सीधी भर्ती 2013 के संशोधित परिणाम जारी करते हुए 23 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। तृतीय श्रेणी अध्यापक सीधी भर्ती 2013 के संशोधित परिणाम जारी करते हुए प्रथम स्तर पर 14 , द्वितीय स्तर पर विज्ञान-गणित विषय के चार, सामाजिक अध्ययन विषय के तीन, संस्कृत एवं उर्दू विषय का एक-एक अभ्यर्थी का चयन किया गया है। जिला स्थापना समिति की बैठक में कनिष्ठ लिपिक भर्ती 2013 के अन्तर्गत एक अभ्यर्थियों को चयन का अनुमोदन किया गया। वहीं मृत आश्रित कर्मचारी लोकेन्द्रसिंह पुत्र गोपाल सिंह का ग्राम सेवक के पद पर चयन किया गया। जिला स्थापना समिति बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरूण गर्ग, एसीओं भगवतसिंह राठौड़, जिला कलक्टर प्रतिनिधि एवं उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास विभाग अनुपमा टेलर, जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक श्यामलाल सांगावत , सहायक प्रषासनिक अधिकारी योगेष सिंघल,एवं प्रवीण कुमार माहेष्वरी उपस्थित थे ।

(विकास जादम)
जिला परिषद, अजमेर
9829357770,9530300419

error: Content is protected !!