राम नाम महामंत्र परिक्रमा में होगें विभिन्न कार्यक्रम

वृंदावन विख्यात संत हित अमरीश जी महाराज राम स्नेही सम्प्रदाय के जगदगुरू रामदयाल जी महाराज सहित विविध संत महात्माओं का मिलेगा सानिध्य

23122017 (1)अजमेर 23 दिसम्बर। श्री राम नाम महामंत्र परिक्रमा महोत्सव की विस्तृत बैठक आज दिनांक 23 दिसम्बर 2017 को सांय 5 बजे रसोई बैंक्वट हॉल स्वामी कॉम्पलेक्स में संयोजक सुनील दत्त जैन की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में संयोजक सुनील दत्त जैन ने बताया कि प्रतिदिन प्रातः 6ः15 बजे प्रभात फेरी परिवार द्वारा आरती कर परिक्रमा का आरम्भ होगा एवं दोपहर 2 बजे से 4ः30 बजे तक शहर की विभिन्न मण्डलियों द्वारा अखण्ड सुन्दरकाण्ड पाठ का नियमित पाठ होगा।
सहसंयोजक कंवल प्रकाश ने बताया कि प्रतिदिन श्री श्रीजी महाराज राष्ट्र संत श्री हित अमरीश जी राम स्नेही सम्प्रदाय के जगदगुरू रामदयाल जी महाराज सहित रेवासा जी महाराज, केशवदास जी महाराज, चित्रकुट धाम के पाठक जी महाराज, श्याम सुन्दर देवाचार्य जी, कृष्णानन्द जी महाराज, हनुमान राम जी, महंत सर्वानन्द जी महाराज, स्वामी प्रज्ञानन्द जी महाराज, जोधपुर के हरीराम जी महाराज, परम श्रद्धेय दिव्य मुरारी बापू, सन्यास आश्रम के शिवज्योतिशानन्द जी महाराज, परम श्रद्धेय ओमप्रकाश जी शास्त्री, उदयपुर के परम श्रद्धेय पुष्करदास जी महाराज सहित विभिन्न विशिष्ट संत महात्माओं का सानिध्य प्राप्त होगा।
सहसंयोजक उमेश गर्ग ने बताया कि इसी क्रम में प्रति संध्याकालीन सत्र में प्रत्येक दिन कुलदीप चौहान एवं साथी, अजमेर कत्थक कला केन्द्र की दृष्टी राय एवं साथी, आप और हम नाट्य संस्था के डॉ नासिर मोहम्मद मदनी, गिरीराज मित्र मण्डल कोटा एवं एलन केरीयर इंस्टीट्यूट के गोविन्द जी माहेश्वरी, गन्धर्व महाविद्यालय के आनन्द वैद्य, अजमेर के विमल गर्ग, अशोक तोषनीवाल, श्याम शरणगत मण्डल, कला अंकुर, पं. रामलाल माथुर संगीत महाविद्यालय, कवि सम्मेलन, तानसेन संगीत महाविद्यालय, फ्यूजन एकेडमी किशनगढ़, स्मिता भार्गव नृत्यांगना कथक कला केन्द्र, सप्तम एकेडमी किशनगढ़, संस्कृति द स्कूल, निनांद संगीत एकेडमी द्वारा धर्म, मनोरंजन एवं अध्यात्मिक से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेगें।
सहसंयोजक सत्यनारायण भंसाली ने बताया कि समारोह का उद्घाटन में स्वामी चिन्मयानन्द एवं संत महात्माओं के साथ राजस्थान सरकार के मंत्री माननीय वासुदेव देवनानी, अनिता भदेल, सुरेश रावत, महापौर धर्मेन्द्र गहलोत, अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा, जिला प्रमुख वंदना नोगिया, उपमहापौर सम्पत सांखला सहित विभिन्न राजनेता एवं गणमान्य नागरिक भाग लेगें। परिक्रमा के दौरान राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के हनुमान सिंह राठौड़ एवं विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय मंत्री उमाशंकर जी का सानिध्य एवं मार्ग दर्शन भी प्राप्त होगा।
सहसंयोजक महेन्द्र जैन मित्तल ने बताया कि परिक्रमा के दौरान पातांजली योग द्वारा प्रतिदिन प्रातः योग कराया जायेगा एवं 7 जनवरी को गायत्री यज्ञ सम्पन्न कराया जायेगा। साथ ही कालेड़ा द्वारा निःशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर और दवाई वितरित की जायेगी। माधव गोपाल गऊशाला भीलवाड़ा द्वारा नियमित रूप से गौ द्रव्य उपलब्ध रहेगें एवं गौ सेवा व गौ परिक्रमा भी मकर संक्राति के पावन पर्व पर रहेगी। परिक्रमा व्यवस्था के सफल संचालन के लिये विश्व हिन्दू परिषद, तुलसी सेवा संस्थान, केशव माधव परमार्थ मण्डल, राधाकृष्ण सखा परिवार, सर्वेश्वर संकीर्तन मण्डल, श्री श्याम प्रेम मण्डल, सिन्धी समाज महासमिति, तुलसी जयन्ति, समारोह समिति, श्री श्याम सेवक कल्याण संघ, बजरंग दल, दूर्गा वाहिनी, झरनेश्वर सेवा समिति, सांई बाबा मंदिर समिति, श्री समस्त मानस मण्डल, अजमेर लायन्स, आदेश ग्रुप, श्री राम युवा सेवा समिति, श्री आजाद युवा सेना, माँ भारती ग्रुप राजस्थान आदि संस्थाएं सहयोग कर रही है।
आज बैठक में ओमप्रकाश मंगल, किशनचन्द बंसल, विष्णु प्रकाश गर्ग, सुरेश शर्मा, शिवरतन वैष्णव, नरेन्द्र जैन, राहुल जेसवाल, अनील गर्ग, पार्षद जेके शर्मा, अलका गौड़, हरी चन्दनानी, प्रेम केवलरमानी, बालकृष्ण पुरोहित, रमेश मित्तल, पंकज कुलाणिया, विष्णु गोपाल मुदानी, अशोक राठी, भीमदत्त शुक्ला सहित सभी सदस्य एवं श्रृद्धालु उपस्थित थे।

उमेश गर्ग
सहसंयोजक
मो. 9829793705

error: Content is protected !!