अप्रतीम कला संगम‘‘ प्रर्दशनी का आयोजन

IMG_20171223_172055रामनगर स्थित ब्लोसम सैकण्डरी स्कूल में दिनांक 23/12/2017 शनिवार को ‘‘ अप्रतीम कला संगम‘‘ प्रर्दशनी का आयोजन किया गयाहै जिसमें पूर्व कालिक अभूतपूर्व वस्तुएं प्रदर्शित की गई। लगभग 90 से 115 वर्ष पुराने (आजादी से पूर्व ) पोस्ट कार्ड जिनमें किंग जाॅर्जपंचम्, रानी विक्टोरिया, किंग एडवर्ड सप्तम् की फोटो प्रिन्टेड पाॅस्टकार्ड जिन्हे ग्वालियर स्टेट, नाभा स्टेट द्वारा प्रिन्ट किया गया है। इसीश्रंखला में लगभग 90 से 120 वर्ष पुराने स्टाम्प पेपर प्रदर्शित किए गएजिनमे राज किशनगढ़, गुजरात स्टेट, मारवाड़ मुण्डवा स्टेट के द्वाराचलित स्टाम्प हैं। कुछ कपडे पर हस्त लिखत पत्र भी प्रदर्शित किएगए। ये सभी स्टाम्प व पोस्ट कार्ड 1 आना, दो आना चार आना, आठआना, 1/4 आना, 1/2 आना, 1रू., 2 रू., 3 रू., चार रू. आठ रू. मुद्रित है। ये सभी स्टाम्प व पाॅस्ट कार्ड मुड्डा राईटिंग (शुद्ध हिन्दी )मेंहस्त लिखित हैं। इसके अतिरिक्त इंग्लैण्ड में निर्मित पूर्व कालिकलकड़ी व धातु से निर्मित पेन, पेन्सिल, लीड पेन्सिल, होल्डर, निब आदितथा विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई अभूतपूर्व पेन्टिंग, हेण्डमेड क्रागट आइटम भी प्रदर्शित किये गये जिनमें विद्यार्थियों का कलाकौशल स्पष्ट नजर आया। प्रदर्शनी का उद्घाटन श्री मान् नवल जीउपाध्याय (अजमेर) व एम. एन. गुप्ता (इतिहास विद्) जयपुर के करकमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रदर्शनी में विद्यार्थियों केमाता पिता व अन्य सम्मानीय नागरिकों ने शिरकत की जिनकी संख्यालगभग 2000 रही। शाला प्रबन्धक श्री राजेश जी कश्यप ने बतायाकि विद्यार्थियो की कला कौशल को प्रोत्साहन देने के लिए तथा पूर्वकालिक कलाओं का ज्ञान मिल सके तथा उनका सामान्य ज्ञान प्रगतिकी ओर अग्रसर हो सके इसके तहत इस कला संगम प्रदर्शनी काआयोजन किया। मुख्य अतिथि महोदय द्वारा प्रदर्शनी में दर्शाई गई सभीकला कृतियों एवं विद्यार्थियों की कला कौशल की बहुत तारीफ कीतथा सदैव उन्नति की ओर अग्रसर रहें यह शुभकामनाएं दी।

error: Content is protected !!