क्षेत्रीय रावत परिषद गोहाना सर्किल की कार्यकारिणी गठन

24 jwj 002जवाजा। क्षेत्रीय रावत परिषद राजस्थान के नेतृत्व में ग्राम पंचायत गोहाना में कार्यकारिणी का गठन किया गया। सर्कल अध्यक्ष अरविंद सिंह, उपाध्यक्ष धन्ना सिंह, अर्जुन सिंह, केसर सिंह, वरिष्ठ महामंत्री जसवंत सिंह को मनोनीत किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि रावत परिषद के संस्थापक सतवीरसिंह लगेतखेड़ा एवं प्रधान गायत्री रावत के द्वारा ग्राम पंचायत गोहाना की कार्यकारिणी घोषित कि गई।
संस्थापक सतवीर सिंह लगेतखेड़ा ने कहा कि आज के युवा अपने राह से भटक रहे हैं। शराब पीकर अपना जीवन खराब कर रहे हैं। जो आज के युवाओं को इस तरह नहीं करना चाहिए अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए निरंतर प्रयास करते रहना जरूरी है। रावत समाज के लिए अजमेर में सारथी इंस्टिट्यूट द्वारा युवाओं को निशुल्क प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जा रही है। जवाजा प्रधान गायत्री रावत ने कहा कि क्षेत्र में रावत समाज अग्रणी कार्य कर रहा है। युवाओं में जागरूकता आई है । अपने-अपने क्षेत्रों में रावत समाज के लोग नाम कर रहे हैं। यह हमारे लिए गर्व की बात है।
गोहाना सर्कल अध्यक्ष अरविंद सिंह ने गोहाना ग्राम की कार्यकारिणी घोषित करते हुए अध्यक्ष पद पर लाल सिंह, उपाध्यक्ष शंकर सिंह, कृपाल सिंह, सुभाष सिंह, वरिष्ठ महामंत्री पूरण सिंह, महामंत्री प्रदीप सिंह, अशोक सिंह, कोषाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, संगठन मंत्री चतर सिंह, प्रताप सिंह, प्रचार मंत्री राजेंद्र सिंह, मोरध्वज सिंह ,प्रकाश सिंह, सोशल मीडिया प्रभारी पिंटू सिंह, संरक्षक जसवंत सिंह फौजी को मनोनीत किया गया।
इस दौरान क्षेत्रीय रावत परिषद राजस्थान के संस्थापक सतवीर सिंह, उपाध्यक्ष चिमन सिंह, महामंत्री विक्रांत सिंह, वरिष्ठ महामंत्री भगवान सिंह सुजावत, प्रचार मंत्री विक्रम सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी भगवान सिंह सनवा व भरतसिंह गोहाना मौजूद रहे।
गोहाना से सभी गांव रायताखेड़ा,राजियावास,रामखेड़ा धन्नार में होते हुए वाहन की भव्य रैली निकाली गई। जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

error: Content is protected !!