एस. एम. बी. स्कुल रामगंज, अजमेर मे कंबल वितरण

IMG-20171230-WA0122अजमेर, 30 दिसम्बर 2017 । महावीर इंटरनेशनल अजयमेरू अजमेर के तत्वावधान मे सेवा प्रकल्पो की कड़ी मे म. ई. अजयमेरू केंद्र के वाइस चेयरमैन वीर कमल गंगवाल द्वारा प्रेरित व समाजसेवी श्रीमती मोहिनी देवी गंगवाल द्वारा प्रायोजित एस. एम. बी. स्कुल रामगंज, अजमेर मे कंबल वितरण कार्यक्रम आज प्रातः 9.30 बजे आयोजित हुआ. इस अवसर पर समाजसेवी श्रीमती मोहिनी देवी गंगवाल ने स्कुल प्रबंधन को विश्वास दिलाया की भविष्य मे स्कूल प्रसाशन को जब भी आवश्यकता हुई वो हर समय सहायता करेंगे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता म. ई. अजयमेरू के चेयरमैन वीर अशोक छाजेड़ ने कीे. महावीर इंटरनेशनल अजयमेरू के मीडिया प्रभारी कमल गंगवाल ने बताया कि सामाजिक सरोकार कार्यक्रम के अंतर्गत महावीर इंटरनेशनल अजयमेरु समय समय पर निशुल्क आयुर्वेदिक दवा वितरण कैम्प, स्कूली बच्चो के लिए गणवेश, स्वेटर वितरण, अस्पताल मे मरीजो के लिए फल वितरण, पोधारोपण इत्यादि कार्यक्रम करवाते रहते है । शाला प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश मिश्रा ने महावीर इंटरनेशनल द्वारा किये गए कार्य के लिए आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर अशोक छाजेड़, कमल गंगवाल, गजेंद्र पंचोली, विजय जैन पांड्या, राज कुमार गर्ग, सीए विकास अग्रवाल, गुंजन माथुर, निकिता पंचोली, अंजली सक्सेना, स्कुल अद्यापक व प्रबन्धन एस के शर्मा अध्यक्ष,जितेंद्र कुमार कैशियर, विजयजी शर्मा त्रिलोक सिंह,मोहनलाल शर्मा अध्यापिकाये रमा मिश्रा, कालिंदी मिश्रा, नीता शर्मा, माला वर्मा, शकुंतला मिश्रा संगीता शर्मा, प्रभा शर्मा, व सुनील ओलानीया, ह्रदयकुमार गोड़ उपस्थित थे ।

error: Content is protected !!