54 अरब हस्तलिखित रामनाम महामंत्रों की महापरिक्रमा 31 से

परिक्रमा स्थल का भूमि पूजन व गौपूजन कर किया शुद्धीकरण
उदघाटन सुबह 10 बजे, स्थान आजाद पार्क अजमेर

30122017 (2)अजमेर 30 दिसम्बर। अजमेर शहर में रविवार सुबह से 16 दिन तक लगातार राम नाम की गूंज रहेगी। धर्मप्रेमियों के प्रयास से एक बार फिर भक्तों को श्रीराम नाम के हस्तलिखित महामंत्रों की परिक्रमा का सुअवसर प्राप्त होगा। खास बात यह है कि इस बार 54 अरब हस्तलिखित राम नाम महामंत्रों की महापरिक्रमा का लाभ रामभक्त उठा सकेंगे।
शनिवार सुबह आजाद पार्क में परिक्रमा स्थल पर भूमि पूजन और गौ पूजन कर शुद्धीकरण किया गया। पंडित संतोष शर्मा और सहयोगियों ने यजमान रामगोपाल प्रेमप्रकाश और समाजसेवियों, धर्मप्रेमियों तथा रामभक्तों की मौजूदगी में मंत्रोच्चार विधिविधान से भूमि व गौपूजन का कार्य सम्पन्न कराया। इस मौके पर श्रीराम नाम महामंत्र परिक्रमा समारोह समिति के संयोजक सुनील दत्त जैन, सहसंयोजक कंवल प्रकाश किशनानी, उमेश गर्ग, सत्यानारायण भंसाली, महेन्द्र जैन मित्तल, रामनाम बैंक के संस्थापक बालकृष्ण पुरोहित, वरिष्ठ पत्रकार एसपी मित्तल, विजय मौर्य, कृष्णावतार भंसाली, सुरेश चन्द शर्मा, सुरेश बंसल, लोकमल गोयल, ओमप्रकाश मंगल, किशनचन्द बंसल, विष्णु कुमार गर्ग, सुरेश शर्मा, सर्वेश्वर अग्रवाल सहित बडी संख्या में रामभक्त मौजूद रहे।
सहसंयोजक उमेश गर्ग ने बताया कि श्रीराम नाम महामंत्र परिक्रमा समारोह समिति के तत्वावधान और श्री मानव मंगल सेवा न्यास व श्रीराम नाम धन संग्रह बैंक के सहयोग से आजाद पार्क में परिक्रमा का आयोजन 31 दिसंबर से 15 जनवरी तक रहेगा। परिक्रमा स्थल को श्रीराम की नगरी अयोध्या जैसा भव्य का रूप दिया गया है। राजस्थान सहित देशभर से संतजनों और राम नाम साधकों का परिक्रमा महोत्सव में भाग लेने के लिए आगमन शुरू हो गया है।
विश्व में सर्वाधिक विधिवत संकलित हस्तलिखित श्रीराम नामों की परिक्रमा का विधिवत उदघाटन 31 दिसंबर रविवार सुबह 10 बजे होगा। उदघाटन समारोह की अध्यक्षता हरी सेवा सनातन मंदिर भीलवाडा के महामंडलेश्वर हंसराम उदासीन करेंगे। वक्ता परमार्थ आश्रम हरिद्वार के अधिष्ठाता स्वामी सर्वेश्वरानंद होंगे।
राजगढ़ मसाणिया भैरवधाम के उपासक चम्पालाल महाराज, नृसिंहद्वारा आश्रम आसींद के 108 महंत श्री केशवदास महाराज, चित्रकूट धाम पुष्कर के अधिष्ठाता पाठकजी महाराज, हनुमान धाम के संत कृष्णानन्द महाराज, नृसिंह मंदिर महंत श्यामसुन्दर देवाचार्य महाराज, श्री शांतानन्द उदासीन आश्रम पुष्कर के महंत हनुमानराम महाराज, मनोहर उदासीन आश्रम महंत स्वरूपदास महाराज आदि संतों का सान्निध्य प्राप्त होगा।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पंचायती एवं शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल, संसदीय सचिव सुरेश सिंह रावत, राज्यमंत्री एवं अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा, महापौर धर्मेन्द्र गहलोत, जिला प्रमुख सुश्री वन्दना नोगिया, उपमहापौर सम्पत सांखला होंगे। कार्यक्रम के यजमान राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय खण्डेलवाल महासभा के कालीचरणदास खण्डेलवाल रहेंगे।
वृद्धजनों एवं असहायों के लिए व्हीलचेयर की सुविधा
परिक्रमा स्थल पर वृद्धजनों एवं असहायों के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई है। भूमि पूजन के मौके पर संजय, नीना, आदिल श्रीवास्तव की ओर से व्हीलचेयर सहयोग स्वरूप प्रदान की गई है। विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ता इस व्हीलचेयर के जरिए वृद्धजनों एवं असहायों को परिक्रमा करने में सहयोग करेंगे।
रविवार 31 दिसम्बर को अन्य कार्यक्रम
भक्तगण रविवार सुबह 6ः15 बजे से रात्रि 8ः15 बजे तक प्रतिदिन परिक्रमा कर सकेंगे। श्रीराम नाम परिक्रमा शुभारम्भ के बाद मध्यान्ह 2ः30 बजे केशव माधव संकीर्तन मंडल के शिवरतन वैष्णव व साथियों की ओर से सुन्दरकाण्ड पाठ की प्रस्तुति दी जाएगी। शाम 5ः30 बजे नांद गौशाला के संत दिलखुशराम महाराज अपने प्रवचन से श्रृद्धालुओं को निहाल करेंगे। इसके बाद समाज में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले समाजसेवियों आदि का सम्मान किया जाएगा।
इसके बाद महाआरती होगी तथा शाम 7ः30 बजे कुलदीप चौहान व साथियों द्वारा भगवान राम को समर्पित नृत्य नाटिका ‘रंगीलो राजस्थान’ की प्रस्तुति दी जाएगी। इस कार्यक्रम में शंकर सिंह रावत, भंवरलाल यादव, अजय चौधरी और हरीश पेन वाला यजमान रहेंगे।
भक्तजनों की सुविधार्थ विशाल वाटरप्रुफ पांडाल
श्रीराम नाम महापरिक्रमा के लिए अयोध्या नगरी में विशाल वाटप्रुफ पांडाल बनाया गया है। आजाद पार्क के प्रवेश द्वार से पांडाल में बनी अयोध्या नगरी तक आकर्षक सजावट की गई है। समूचे परिसर में ध्वनि और प्रकाश की आधुनिक व्यवस्था रहेगी। हर तरफ वातावरण भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या के सदृश्य प्रतीत होगा।
सोमवार 1 जनवरी के कार्यक्रम
मध्यान्ह 2ः30 बजे श्री पवनपुत्र मानस मण्डल के लखन सिंह भाटी व साथियों की ओर से सुन्दरकाण्ड पाठ होगा। शाम 5ः30 बजे संत कृष्णानन्द महाराज प्रवचनों से श्रृद्धालुओं को निहाल करेंगे। इस दौरान समाज में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले समाजसेवियों सहित अन्य का सम्मान करेंगे। इसके पश्चात महाआरती होगी। महाआरती के बाद शाम 7ः30 बजे विविधा-अजमेर कत्थक कला केन्द्र की दृष्टि रॉय व साथियों द्वारा भगवान राम को समर्पित नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी जाएगी। इस अवसर पर कार्यक्रम में राजेश सोनी, गोकुल धाम एसीई अमित भंसाली और नितिन शर्मा यजमान रहेंगे।

विजय मौर्य
प्रचार प्रमुख
श्रीराम नाम महामंत्र परिक्रमा समारोह समिति
मो. 9887907277

error: Content is protected !!