चंदावल -गुड़िया रेलखंड का दोहरीकरण व गाडिओं का संचालन प्रारंभ

IMG-20171230-WA0043रेल यात्रियों की संख्या तथा व्यस्त मार्ग को ध्यान में रखते हुए अजमेर मंडल पर दोहरीकरण का कार्य किया जा रहा है जिस से अधिक रेल सेवाओं का संचालन किया जा सके ताकी रेल यात्रियों को अधिक रेल सुविधा तथा उनके समय की बचत हो।इसी उद्देश्य से आज चंदावल-गुड़िया के बीच 11 किलोमीटर के रेलखंड दोहरीकरण का कार्य पूरा कर रेल संचालन प्रारंभ किया गया l
मंडल रेल प्रबंधक श्री पुनीत चावला के अनुसार 354 किलोमीटर के अजमेर-पालनपुर खंड का दोहरीकरण अलग अलग पेच में किया जा रहा है। तथा सम्पूर्ण कार्य दिसम्बर 2018 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। आज से चंदावल-गुड़िया के बीच 11 किलोमीटर के रेलखंड दोहरीकरण का कार्य पूरा कर रेल संचालन प्रारंभ किया जा रहा है l इससे पूर्व अजमेर मारवाड़ खंड पर 38 किलोमीटर लम्बाई के रेल मार्ग का दोहरीकरण किया जा चूका था इस प्रकार अजमेर मारवाड़ के बीच अब 49 किमी खंड का दोहरीकरण का कार्य पूर्ण हो गया है है। आज चंदावल स्टेशन पर दोहरीकरण कार्य के दूसरे चरण में 29 सिग्नल रूट और गुड़िया स्टेशन पर 16 सिग्नल रूट का कार्य पूरा किया गया है और अब चंदवाल से गुड़िया तक रेल मार्ग के दोहरीकरण का विस्तार हो गया है और चंदावल स्टेशन पर पूर्ण रूप से डबल लाइन पर ट्रेनों का संचालन प्रारंभ हो गया है ।
इस दोहरीकारण के निम्न लाभ होंगे –
1.डबल डिस्टेंट सिग्नलिंग के कारण ट्रेनों का तीव्र संचालन ।
2. अधिक संख्या में गाडिओं का संचालन
3. गाड़ियों का बेहतर समय पालन अर्थार्थ गाडिया लेट नहीं होंगी ।
4. ट्रेनों के संचालन के लिए अधिक सुरक्षित तकनीक
5. कम रखरखाव युक्त टेक्नोलॉजी का उपयोग
मंडल रेल प्रबंधक श्री पुनीत चावला ने बताया की दिनांक १२.1.18 व 13.1.18 को मोरिबेडा व रानी स्टेशनों के बीच 40 किलोमीटर लम्बे दोहरीकृत मार्ग का निरिक्षण रेल संरक्षा आयुक्त, पश्चिम क्षेत्र, मुम्बई द्वारा किया जायेगा जिसके पश्चात् यह मार्ग भी दोहरीकृत मार्ग में शामिल हो जायेगा
वरिष्ठ जन संपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!