अजमेर स्टेशन भवन का नवीनीकरण का कार्य प्रगति पर

IMG-20171231-WA0037अजमेर स्टेशन भवन का नवीनीकरण आमान परिवर्तन के समय किया गया था उसके बाद लगभग 22 वर्षों बाद स्टेशन भवन का अनुरक्षण कार्य दोबारा करना आवश्यक हो गया है क्योंकि भवन का प्लास्टर अब जर्जर अवस्था में हो गया है तथा इसकी सुंदरता को बनाए रखने के लिए इसके फसाड व बाउंड्रीवाल का कार्य किया जा रहा है जिसमें की भवन के छज्जों की मरम्मत व प्लास्टर का कार्य भी किया जा रहा है जिससे भवन की सजावट/शोभा बनी रहे इन कार्य को करने से भगवान को पुनः पुराना स्वरूप दिया जा रहा है

मंडल रेल प्रबंधक श्री पुनीत चावला के अनुसार स्टेशन भवन पर लगी लाइटों की फिटिंग को भूमिगत किया जा रहा है व संपूर्ण फसाड को वाल पुट्टी व भवन के बाहरी हिस्से पर उच्च गुणवत्ता वाला आधुनिक प्रकार का रंग रोगन किया जा रहा है

इस कार्य के अन्तेर्गत निम्नलिखित कार्य करवाए जाएंगे –

1. प्लास्टर का कार्य 6000 वर्ग मीटर

2. पुट्टी का कार्य 7000 वर्ग मीटर

3. उच्च गुणवत्ता वाला रंग रोगन 7000 वर्ग मीटर

4. बाउंड्री वाल पर स्टील की रेलिंग का कार्य

5. छज्जों पर एपोक्सी का कार्य 220 वर्ग मीटर

6. विविध कार्य

फसाड सहित उपरोक्त कार्यो की कुल लागत लगभग 1 करोड रुपए हैं

वरिष्ठ जन संपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!