हसन चिश्तीअजमेर, 1, जनवरी । विश्व प्रसिद्ध सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में नये साल पर देश में तरक्की व विश्व में शांति की दुआ की। यह जानकारी देते हुए ख्वाजा साहब के गद्दीनशीन एस. एफ. हसन चिश्ती ने बताया कि सन् 2018 नये साल में विश्व में शांति व कारोबारी एवं देश में तरक्की के लिये दरगाह के आहता-ए-नूर में दुआ की गई। इस अवसर पर दूर-दूर से आये विभिन्न धर्मो के जायरीनों ने हिस्सा लिया। हसन चिश्ती ने सभी मौजूद जायरीन व देशवासियों को नये साल की मुबारकबाद देते हुए ख्वाजा साहब के बताए हुए मार्ग पर चलने की अपील की। बाद फातेहा के मिठाइयां बांटी गयी।
भवदीय