खादी मेला मंगलवार से

अजमेर, 01 जनवरी। वैशाली नगर स्थित अरबन हाट में खादी मेले का शुभारम्भ मंगलवार 2 जनवरी से होगा।

संभाग खादी अधिकारी श्री मूलसिंह रावत ने बताया कि राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, जिला उद्योग केन्द्र द्वारा दस दिवसीय खादी मेला 2017-18 अरबन हाट, वैशाली नगर में मंगलवार 02 जनवरी से 11 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। इस मेले का उद्घाटन जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री सी.बी.नवल द्वारा किया जाएगा। इस मेले में लगभग 50 स्टालें अपने उत्पादों का प्रदर्शन एवं बिक्री करेगी। खादी संस्थाओं की स्टालों पर ऊनी, सूती, रेशमी और पोली खादी के विभिन्न प्रकार के उत्पादों पर राज्य सरकार द्वारा दी जा रही विशष छूट भी मेले के दौरान दी जाएगी। साथ ही मेले में ग्राहकों को सैकड़ों प्रकार के दैनिक उत्पाद जिसमें हर्बल प्रोडक्ट, आचार, पापड़ बड़ी, अगरबती, आयुर्वेदिक औषधियां, नमकीन, लेदर गुडस, मिटी के खिलौने एवं सजावटी सामान आदि उपलब्ध रहेंगे। खान पान हेतु फुड जोन भी स्थापित किया गया है।

उन्होंने बताया कि खादी मेले का मुख्य उद्ेश्य औद्योगिक इकाईयों द्वारा किए जा रहे उत्पाद सीधे उपभोक्ताओं तक उचित मूल्य पर उपलब्ध कराना है। शहर के उपभोक्ताओं को एक ही छत के नीचे सैकड़ों प्रकार के उत्पादों का प्रदर्शन एवं खरीद का सुनहरा अवसर मिलेगा।

सैक्टर अधिकारी नियुक्त

अजमेर, 01 जनवरी। लोकसभा उप चुनाव के लिए जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में सैक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए है।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र पुष्कर के लिए 22, नसीराबाद के लिए 24, मसूदा तथा किशनगढ़ के लिए 29-29 एवं केकड़ी के लिए 25 सैक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए है। इसके अलावा कुल 21 रिजर्व सैक्टर अधिकारी भी लगाए गए है। ये अधिकारी संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारी के निर्देशानुसार अपने कार्य क्षेत्र में चुनाव संबंधी कार्य अंजाम देंगे। इनका प्रशिक्षण मंगलवार 2 जनवरी को प्रातः 11 बजे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड स्थित राजीव गांधी ऑडिटोरियम में होगा।

error: Content is protected !!