कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन का जारी ब्यान में कहना है कि संगठन ने चुनाव जीतने की रणनीति के तहत कांग्रेस ने मेरा बूथ मेरा गौरव अभियान चलाकर कार्यकर्ताओं की टीम प्रत्येक पोलिंग बूथ स्तर पर गठित करने का काम पुरा कर लिया है। कांग्रेस ने प्रत्येक पोलिंग बूथ स्तर पर 10 कार्यकर्ताओं को तैनात करने के साथ ही क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं को बूथ के कार्यकर्ताओं को साथ लेकर मतदाताओं के साथ निरंतर सम्पर्क में रहने की भी जिम्मेदारी सौंपी है। उप चुनाव को लेकर कांग्रेस की जबरदस्त तैयारी आम चुनावों से अलग है इस बार की रणनीति तैयार करने के लिए कांग्रेस के पदाधिकारियों की टीम ने पिछले दो महीने से अजमेर लोक सभा 2013 के चुनावों के नतीजों से मिले आंकड़ों के हिसाब से शहर को कई इलाकों में बांटा है और कमजोर इलाकों पर खास मेहनत की जा रही है।
प्रवक्ता मुजफ्फर भारती के अनुसार शहर कांग्रेस ने पोलिंग बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपने के साथ ही बूथ स्तरीय बीएलए और बूथ अध्यक्ष नियुक्त कर इनके नेतृत्व में बूथ कमेटी का गठन कर इनको चुनाव अभियान में में जिम्मेदारी सौप दी है वार्ड अध्यक्ष पूरे वार्ड के बूथों पर मोनिटरिंग रखेगा, पार्टी ने उप चुनाव जीतने के लिए अब तक पोलिंग बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की टीम मजबूत करने पर जोर दिया है क्योंकि उप चुनाव के 11 माह बाद होने वाले विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल मानकर रणनीति बनाई जा रही है।
कांग्रेस प्रवक्ता का सीधे तौर पर कहना है कि भारतीय जनता पार्टी के बूथ मैनेजमेंट को हव्वा बनाया जा रहा है जबकि वास्तविकता यह है कि भाजपा के स्तर पर गुटबाजी में लिप्त है इसके उलट शहर कांग्रेस का सभी वार्डों में मजबूत सांगठनिक ढांचा और कमेटियां पूरी तरह सक्रिय रुप से काम कर रही है यही कारण है कि शहर के दोनों विधानसभा क्षेत्र में 45 वार्डों पर प्रदेश कांग्रेस द्वारा नियुक्त ब्लॉकवार कांग्रेस के ब्लॉक प्रभारियों द्वारा बैठक में ली जा चुकी है। भारती ने कहा कि कांग्रेस द्वारा आगामी दिनों में वार्ड एवं बुध पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की जाएगी जो चुनाव की एक स्वाभाविक प्रक्रिया है।
