पौष बडा महोत्सव मनाया गया

balaji maharaj 1प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी आज दिनांक 02 जनवरी 2018 मंगलवार को सारथी आपके साथ समाज सेवा संस्था अजमेर एवं मंदिर भक्त मंडली की ओर से प्राचीन श्री बालाजी मंदिर क्लॉक टावर मदार गेट अजमेर पर पौष बडा महोत्सव मनाया गया। संस्था अध्यक्ष मनीष गोयल ने बताया की आज सांय 6 बजे श्री बालाजी महाराज का नयनाभिराम श्रंगार किया गया और मंदिर महंत श्री महावीर प्रसाद गौतम के सानिध्य में सांय 7 बजे श्री बालाजी महाराज की महाआरती मुख्य अतिथि अजमेर यातायात डिप्टी प्रीती चौधरी द्वारा करी गयी इसके पश्चात सांय 7.30 बजे श्री बालाजी महाराज के पौष बडे और हलवे का भोग लगाकर भक्तों में प्रसाद वितरित किया गया। रात्री 8.00 बजे से मंदिर की महिला मंडल की ओर से श्री बालाजी महाराज के भजन गाये गये।

कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष मनीष गोयल, योगेश गौतम, कृष्णा गोयल, देेवेन्द्र गुप्ता, के के शर्मा, जय गोयल, कमल कुमार, सुमित खण्डेलवाल, राहुल गोयल, और मंदिर भक्त मंडली का सहयोग रहा।

मनीष गोयल
अध्यक्ष सारथी आपके साथ समाज सेवा संस्था अजमेर
9928086468

error: Content is protected !!