बलिदान दिवस पर सुमेल में रावत नरा को किया याद

05 jwj 01जवाजा। गिरी सुमेल युद्ध के 474 वें बलिदान दिवस पर सुमेल पाली में हुए युद्ध के समरवीर रावत नरा को याद किया गया। क्षत्रिय रावत परिषद प्रदेशाध्यक्ष आनंद सिंह सुरड़िया के नेतृत्व में रावत नरा की बर पाल स्थित छतरी पर पुष्पांजलि अर्पित की।

आनंद सिंह सुरड़िया ने बर पाल की बैठक में कहा कि समरवीर रावत नरा की छतरी का जीर्णोद्धार किया जाएगा । संस्थापक सतवीर सिंह लगेतखेड़ा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज मे क्षत्रियत्व भाव युवा ही जगा सकते है। युवाओं को अपने पूर्वजों के राष्ट्रभक्ति और शौर्य से प्रेरणा लेकर जीवन मे उतारे।

सुमेल सभा में रावत नरा के वंशज सम्पादक रावत भगवान सिंह चौहान ने संबोधित करते हुए इस युद्ध को इतिहास के अविस्मरणीय युद्धों में एक बताते हुए कहा कि 8 हजार वीर बाँकुरो ने शेरशाह सूरी की विशाल सेना सामना किया और मातृभूमि की रक्षा में रणखेत हो गये।

इस अवसर पर क्षत्रिय रावत परिषद के प्रदेश संयोजक राजेन्द्र सिंह रावत, वरिष्ठ महामंत्री भगवान सिंह सुजावत, प्रदेश महामंत्री रावत विक्रान्त सिंह चौहान, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्रवण सिंह धोलदाता,उपाध्यक्ष चिमन सिंह बोरवा,प्रदेश संगठन मंत्री दिनेश सिंह सुजावत, सुरेंद्र सिंह धमावत,सिद्धार्थ सिंह कालिंजर,बबलू सिंह, रणजीत सिंह शाहपुरा,मुकेश सिंह लगेतखेड़ा, विजय सिंह रावत, जितेंद्र सिंह जवाजा,प्रवीण सिंह लूलवा आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

error: Content is protected !!