उपचुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्र के साथ औपचाकिता पर आपत्ति

लोक सभा उपचुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्र के साथ शपथ पत्र की भाषा व नए बैंक खाता खोलने पर कान्ग्रेसियों ने दर्ज कराई आपत्ति |
ajmer parliyament byelectionअजमेर 06/01/2018, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग प्रदेश महासचिव विवेक पाराशर, अजमेर कांग्रेस कमेटी सीए प्रकोष्ठ के जिलाद्यक्ष विकास अग्रवाल ने लोक सभा उपचुनाव के निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन पत्र के साथ प्रस्तुत किये जाने वाले शपथ पत्र के अंग्रजी भाषा में दिए जाने को राष्ट्रीय भाषा हिंदी का अपमान बताया है और अभ्यार्थियों के आवेदन पत्र जमा करने के कम से कम एक दिन पूर्व का नया बैंक खाता खोलने की अनिवार्यता पर राष्ट्रीय चुनाव आयोग को पत्र लिखकर आपत्ति दर्ज कराई है |
पाराशर व अग्रवाल ने निर्वाचन आयोग को भेजे गये पत्र में बताया कि लोक सभा उप चुनाव के नाम निर्देशन पत्र में पहली मर्तबा शपथ पत्र का प्रारूप अंग्रेजी भाषा में जारी किया गया है और इसका हिंदी रूपांतरण का प्रारूप नहीं दिया है जिससे न केवल राष्ट्रीय भाषा हिंदी का अपमान हो रहा है बल्कि चुनाव में शैक्षणिक योग्यता की अनिवार्यता नहीं होने से अनपढ़ व कम पढ़े लिखे व अंग्रेजी भाषा का ज्ञान नहीं रखने वाले प्रत्याशियों को भारी परेशानी हो रही है जिसके कारण व बिना पढ़े व बिना शपथ पत्र में उल्लेखित तथ्यों को समझे, उस पर हस्ताक्षर कर देने से उन्हें भारी परेशानी व कानूनी अढचनों का सामना करना पढ़ सकता है | साथ ही चुनाव आयोग द्वारा व जिला रिटर्निंग अधिकारी द्वारा भी आवेदन पत्र में अभ्यार्थी द्वारा निर्वाचन व्यय के लिए पृथक से नया बैंक खाता नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने के कम से कम एक दिन पूर्व खुलवाए जाने की अनिवार्यता लागू कर आवेदन पत्र में विवरण उल्लेख करना आवश्यक किया है जिसका भी प्रचार प्रसार नहीं किये जाने से अभ्यार्थियों को परेशानी हो रही है जबकि इसका व्यापक प्रचार व प्रसार किया जाना था जो नहीं किया गया | ऐसे में नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2018 दोपहर 3.00 बजे तक ही है ऐसे में अभ्यार्थियों को नया बैंक खाता खुलवाने में भी परेशानी होगी | चुनाव आयोग से उपरोक्त समस्याओं के निदान की मांग की है |

error: Content is protected !!