जीण माता के मंगलपाठ में भक्तों ने चढ़ाई 111 मीटर लंबी चुंदड़ी

Fatehnagar_2फतहनगर, 8 जनवरी। अग्रवाल सोशियल ग्रुप की ओर से आयोजित अखिल भारतीय अग्रवाल वैवाहिक परिचय सम्मेलन में मां जीण का संगीतमय मंगलपाठ आयोजित किया गया। इसमें ब्यावर से आए श्रीश्यामा श्याम वंदना परिवार के भजन गायक गोपाल वर्मा ने देर रात सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी। सम्मेलन में देशभर से आए भक्तों ने मां को 111 मीटर लंबी चुंदड़ी चढ़ाई।
मां जीण के जीवन पर आधारित मंगलपाठ की शुरूआत गणेश वंदना व नाम संकीर्तन के साथ हुई। इसके बाद गायक वर्मा ने जीवण बाई को जन्म हुयो, बधाई सारा भक्तां ने.., मेहंदी रची थारा हाथां में.., थाने गजरो पहनावां म्हारी मात.., लाया थारी चूंदड़ी करियो मां स्वीकार.. जैसे सुमधुर भजनों पर श्रोता झूम उठे। पाठ के मध्य जन्मोत्सव, मेहंदी उत्सव, गजरा उत्सव, छप्पन भोग व चूंदड़ महोत्सव उत्साहपूर्वक मनाया गया। मां को 111 मीटर लंबी चुंदड़ी चढ़ाए जाने के दौरान आकर्षक व अलौकिक नजारा दिखाई दिया। भक्तों ने भाव के साथ झूमते हुए मां को लाल चुनर चढ़ाई। अखिल भारतीय जीण माता सेवा संघ शाखा ब्यावर की ओर से मां का भव्य नयनाभिराम दरबार सजाया गया। भक्तों ने अखंड ज्योत के दर्शन कर मां से मनोकामना की। संघ की ओर से अशोक गोयल, विशाल गोयल, सत्यनारायण अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, चर्चित मंगल, गौरव गर्ग, राघव अग्रवाल, तनु गोयल ने सम्मेलन संयोजक प्रकाशचंद्र अग्रवाल, अग्रवाल सोशियल ग्रुप अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल व सचिव घनश्याम अग्रवाल सहित नवयुवक मंडल व महिला मंडल पदाधिकारियों को चुनर ओढ़ाकर सम्मानित किया। मंच संचालन सुमित सारस्वत ने किया। अंत में छप्पन भोग प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय उपखण्ड अधिकारी, गोपीलाल अग्रवाल, घनश्याम मंगल, दिनेश अग्रवाल, शुभम शर्मा, राहुल दगदी, मयंक अग्रवाल सहित देशभर से आए समाज सदस्यों ने भाग लिया।

error: Content is protected !!