उपचुनाव के मतदान बहिष्कार के संबंध में उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन

IMG-20180108-WA0179सरवाड़ अजमेर इकबाल खान लोकसभा उपचुनाव वर्ष 2018 के मतदान के बहिष्कार के संबंध में उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन ग्रामवासी अजगरा ने निम्नलिखित मांगे रखी ग्राम अजगरा के चारागाह भूमि के खसरा नंबर 367/ 173 बीघा एवं 434/ 123 खसरा नंबर 361/30 कुल 333 बीघा भूमि नामांकरण निरस्त कर चारागाह भूमि घोषित करे। सुराज संकल्प यात्रा के दौरान माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा आवंटन एवं नामांतरण निरस्त करने के बाबत आश्वासन दिया गया था। परंतु नामांतरण एवं आवंटन निरस्त नहीं हुआ। मुख्यमंत्री साहिबा को केकड़ी आगमन जन सुनवाई के दौरान चरागाह भूमि का आवंटन व नामांकन निरस्त करने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को ज्ञापन दिया था परंतु अजगरा ग्राम वासियों की कोई सुनवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने उपखंड कार्यालय के बाहर एकत्रित होकर एक राय होते हुए चारागाह भूमि का आवंटन एवं नामांतरण निरस्त करने की मांग करते हुए ज्ञापन दिया था। और साथ ही मांगे पूरी नहीं होने पर समस्त ग्रामवासी एकजुट होकर आने वाले उपचुनाव में मतदान का बहिष्कार करने की चेतावनी दी। ग्राम पंचायत अजगरा के सरपंच के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं व्यक्तियों ने की मोजुदगी में उपचुनाव मतदान का बहिष्कार का फैसला लिया था।

error: Content is protected !!