डॉ रघु शर्मा बुधवार सुबह 11बजे कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ अपना नामांकन दाखिल करेंगे

raghu sharma 450अजमेर 9 जनवरी। लोकसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी डॉ रघु शर्मा बुधवार सुबह 11बजे कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट सहित राजस्थान के सभी वरिष्ठ नेता कांग्रेस के मुख्य कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
शेयर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन ने बताया कि बुधवार 11 बजे जिले भर के कांग्रेसी कार्यकर्ता जिला कलेक्टर पर एकत्रित होंगे और पूरे जोश जुनून के साथ कांग्रेस प्रत्याशी डॉ रघु शर्मा का जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन भरवाया जाएगा इस दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं राजस्थान के प्रभारी अविनाश पांडे पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव सीपी जोशी मोहन प्रकाश नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव विवेक बंसल सहित राजस्थान के पूर्व मंत्री गण विधायक सांसद गण सहित प्रदेश के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। नामांकन पूरे जोश ढोल धमाकों के साथ भरा जाएगा जिसमें जिले भर के हजारों कांग्रेसी कार्यकर्ता और नेता भाग लेंगे।
नामांकन भरने के बाद सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता रैली के रूप में श्रीनगर रोड स्थित सुख सदन में जो कांग्रेस का मुख्य चुनाव कार्यालय बनाया गया है पर पहुंचेंगे जहां कांग्रेस के सभी नेतागण उपस्थित कांग्रेसियों को संबोधित करेंगे। आयोजन की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। सभा के बाद शाम 4:00 बजे प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट nsui की बैठक लेंगे 5 बजे युवक कांग्रेस के नेताओं की बैठक लेंगे 6 बजे अजमेर शहर के सभी साठ वार्ड अध्यक्ष बैठकर चुनाव में उनकी भूमिका के दिशा निर्देश देंगे 6 बजे अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के समस्त विभाग और प्रकोष्ठ की बैठक लेंगे।
नामांकन प्रक्रिया और सभा की तैयारियों को लेकर बाबू मोहल्ला स्थित कांग्रेस कार्यालय पर दिनभर कार्यकर्ताओं की गहमागहमी रही कांग्रेस अध्यक्ष ने जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों को अलग जिम्मेदारियां सौपी डॉ रघु शर्मा के नामांकन भरने के दौरान जिले भर से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता पहुंचेंगे जिले भर से आने वाले कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए हैं कि मसूदा नसीराबाद केकड़ी किशनगढ़ और दूदू से आने वाले कांग्रेसी कार्यकर्ता अपने वाहन जिला न्यायालय के सामने स्थित संयोगिता नगर में खड़े करेंगे पुष्कर से आने वाले कांग्रेसी कार्यकर्ता अपने मोहन आजाद पार्क में खड़े करके जिला कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे।
मंगलवार को शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन ने लोकसभा उपचुनाव के संदर्भ में प्रदेश कांग्रेस द्वारा नियुक्त ब्लॉक स्तर के प्रभारियों ब्लॉक अध्यक्षों कि कांग्रेस कार्यालय में एक आवश्यक बैठक लेकर अभी तक किए गए कार्यों की समीक्षा की सभी पदाधिकारियों ने कांग्रेस अध्यक्ष को इस बाबत रिपोर्ट प्रस्तुत की अब तक शहर के सभी साठ वार्डों में बुथ स्तरीय कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद काम किया जा चुका है संगठन पूरी सक्रियता के साथ लोकसभा उपचुनाव के काम पर जुट गया है। बैठक में क्रांति तिवारी सुनील पारवानी विक्रम बाल्मीकि सुरेश मिश्रा विजय नागौर आरिफ हुसैन अशोक बिंदल दक्षिण अ के प्रभारी श्याम प्रजापति शामिल हुए।

error: Content is protected !!