कॉलेज बंद करवाने पर हुआ विवाद

अजमेर। राजकीय महाविद्यालय में लॉ कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष द्वारा कॉलेज बन्द कराये जाने से रोष पैदा हो गया और छात्रों ने कॉलेज प्राचार्य से इसकी शिकायत की। पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष नरेश चौधरी बताया कि एक तो लॉ कॉलेज राजकीय महाविद्यालय कैम्पस में किराये से चल रहा है, ऊपर से लॉ कॉलेज के छात्रा न खुद पढ़ते हैं और न पढऩे दे रहे हैं। यदि भविष्य ऐसे हुआ तो एवीबीपी छात्र संगठन आन्दोलन करेगा।
वहीं लॉ कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष भानूप्रताप सिंह ने बताया कॉलेज प्राचार्य की हठधर्मिता से छात्रों का भविष्य अन्धकारमय हो रहा है। एडमिशन के साथ लिये गये डीडी को एडमिशन न होने पर लौटाने में प्राचार्य कोताही बरत रहे हैं। मांगों के लिये आन्दोलन करने वाले छात्रसंघ पदाधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया। इन्हीं सब कारणों को लेकर शान्तिपूर्ण बन्द रखा गया।

error: Content is protected !!