डा. वीरेंद्र कुमार की जनचैपाल 7 नवंबर को

छतरपुर ।  टीकमगढ़-छतरपुर सांसद डा. वीरेन्द्र कुमार 6 एवं 7 नवंबर को छतरपुर जिले का भ्रमण करेंगे। सांसद द्वारा मंगलवार 6 नवंबर को गुलगंज, बकस्वाहा, बिजावर एवं सटई में अनेक निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया जाएगा। बुधवार 7 नवंबर को वह मेला ग्राउंड में जनचैपाल आयोजित कर जनसामान्य की समस्याओं का निराकरण करेंगे। सांसद प्रतिनिधि एडवोकेट धीरेन्द्र कुमार नायक ने बताया कि सांसद डा. वीरेन्द्र कुमार 6 नवंबर को प्रातरू साढ़े 9 बजे गुलगंज में सरस्वती शिशु मंदिर के अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। उसके बाद वह बिजावर जनपद की ग्राम पंचायत बकस्वाहा में सीमेंट कांक्रीट रोड का लोकार्पण करेंगे। यह कार्यक्रम पूर्वान्ह 11 बजे आयोजित किया गया है। सांसद दोपहर 12 बजे बिजावर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के अतिरिक्त कक्ष के लोकार्पण समारोह में सम्मिलित होंगे। डा. वीरेंद्र कुमार बिजावर के बाद सटई पहुंचेंगे जहां वह नगरीय क्षेत्र के डूगरपुरवा में सीमेंट कांक्रीट रोड का सायंकाल 4 बजे भूमिपूजन करेंगे। माह के प्रत्येक पहले एवं तीसरे बुधवार को जिला मुख्यालय पर सांसद डा. वीरेंद्र कुमार द्वारा जनचैपाल में आम नागरिकों की समस्याएं सुनी जाती हैं। इस माह भी वह पहले बुधवार 7 नवंबर 2012 को मेला ग्राउंड में स्थित सिरसा के पेड़ के नीचे बैठकर समस्याएं सुनेंगे। सांसद प्रतिनिधि ने सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि वह अपनी समस्याएं लेकर चैपाल में सम्मिलित हों।

धीरेन्द्र कुमार नायक
सांसद प्रतिनिधि
मोबाइल 9425438521

error: Content is protected !!