अन्तिम दिन 18 प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन

कुल 30 प्रत्याशियों ने भरे नामांकन
ajmer parliyament byelectionअजमेर, 10 जनवरी। अजमेर लोकसभा उपचुनाव के तहत बुधवार को नामांकन के अन्तिम दिन 18 प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए। अब तक कुल 30 नामांकन दाखिल किए गए हैं। नामांकन पत्रों की जांच कल 11 जनवरी शुक्रवार को की जाएगी। नामांकन वापसी की अन्तिम तिथि 15 जनवरी है।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने बताया कि आज भारतीय जनता पार्टी से रामस्वरूप एवं इण्डियन नेशनल कांग्रेस से रघु शर्मा ने नामांकन दाखिल किए। इनके अतिरिक्त सहजाद अली निर्दलीय, मौहम्मद नसीम निर्दलीय, इंसाफ अली निर्दलीय, हामिद हुसैन निर्दलीय, श्रीमती हिना निर्दलीय, गणपत निर्दलीय, श्रीमती कमला रावत निर्दलीय, महेश चन्द्र शर्मा भारतीय कल्याण दल, जगदीश निर्दलीय, दानाराम मेहराड़ा निर्दलीय, कृष्ण कुमार दाधिच भारतीय जनहितकारी पार्टी, पीर मौहम्मद निर्दलीय, भागीरथ सिंह खर्राटे अखिल भारतीय महासभा, रविन्द्र सिंह निर्दलीय, गजेन्द्र सिंह निर्दलीय एवं कैलाश ओझा ने निर्दलीय ने नामांकन दाखिल किए। इनमें कृष्ण कुमार दाधिच ने पूर्व में निर्दलीय एवं आज भारतीय जनहितकारी पार्टी से नामांकन दाखिल किया।

इससे पूर्व पीरदान सिंह, गुल मौहम्मद, सुरेन्द्र कुमार जैन, हरिशचंद, आनंदी प्रसाद, नईम खान, शाहिद खान निर्दलीय के रूप में, मनोहर गुर्जर हिन्दुस्तान शक्ति सेना, शिव भगवान दलित, शोषित, पिछड़ा वर्ग अधिकार दल, श्रीमती रंजीता अखिल भारतीय आमजन पार्टी, केसर सिंह रावत निर्दलीय एवं मुकेश गैना ने निर्दलीय के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया था। इन सहित अब तक 30 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किए है। नाम निर्देशन पत्रों की जांच कल 11 जनवरी तथा नाम वापसी 15 जनवरी तक हो सकेगी।

ईडीसी के माध्यम से मतदान करेंगे चुनाव में लगे कार्मिक

अजमेर, 10 जनवरी। निर्वाचन कत्र्तव्य पर लगाए गए कार्मिकों पुलिस कर्मियों, वाहन चालकों एवं अन्य सभी प्रकोष्ठों में कार्यरत कार्मिक जो मतदान दिवस पर पोलिंग बूथ पर जाकर व्यक्तिशः मतदान नही कर पाएंगे उन्हें ईडीसी के माध्यम से मतदान करने की व्यवस्था की गयी है।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने बताया कि जिन कार्मिकों को मतदान कराने हेतु भेजा जाना है, उन सभी को प्रपत्र 12 क प्रेषित किए हुए हैं। जो उन्हें भरकर प्रशिक्षण स्थल पर या संस्था प्रधानों, उपखण्ड अधिकारी के माध्यम से 17 जनवरी तक डाक मतपत्र प्रकोष्ठ अजमेर विकास प्राधिकरण, अजमेर में जमा करा सकते हैं। निर्वाचन कत्र्तव्य पर लगाए गए पुलिसकर्मी, होमगार्ड, ड्राईवर आदि के प्रपत्र 12 क उनके नोडल अधिकारी द्वारा प्राप्त कर 17 जनवरी तक डाक मतपत्र प्रकोष्ठ अजमेर विकास प्राधिकरण अजमेर में जमा कराने है। उन्होंने सभी मतदान कार्य में लगे कार्मिकों से अपेक्षा है कि अपने प्रपत्र 12 क तत्काल जमा करा दें ताकि मतदान से वे वंचित न रहें।

चुनाव पर्यवेक्षक कवड़े पहुंचे अजमेर

अजमेर, 10 जनवरी। लोकसभा उपचुनाव-2018 भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा लोकसभा संसदीय क्षेत्र अजमेर (13) हेतु नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक (सामान्य) श्री ए. एम. कवड़े, आईएएस, महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग, महाराष्ट्र सरकार सर्किट हाऊस, अजमेर के कमरा नंबर 6 में ठहरे हैं। इनके मोबाईल नंबर 9468778094, दूरभाष नंबर – 0145-2620112 एवं ई-मेल आईडी [email protected] हैं।

error: Content is protected !!