संत कंवरराम साहिब का वरसी उत्सव आरंभ

अजमेर। सन्त कंवरराम मंडल के तत्वावधान में अमर शहीद सन्त कंवरराम साहिब का 72वां तीन दिवसीय वरसी महोत्सव रविवार शाम रंगारंग धार्मिक कार्यक्रमों के साथ शुरू हुआ। सबसे पहले निर्मल धाम के स्वामी आतमदास महाराज ने झंडारोहण किया। इस अवसर पर भगत घनश्याम एंड पार्टी के कलाकारों ने सन्त कंवरराम की शान में एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को भक्तिरस की गंगा में डुबकियां लगवाईं। इससे पहले पंडित तेजभान शर्मा की सदारत में मंडल अध्यक्ष नरेन शाहनी भगत, जमनादास गुरनानी, महेन्द्र तीर्थानी, जयकिशन लख्यानी आदि ने कंवरराम साहेब की आरती उतारी। तीन दिवसीय महोत्सव में कटनी के बालक मंडली गोवर्धन दिलीप कुमार उदासी, कोटा के लखी कव्वाल एंड पार्टी, मुम्बई के अमर जिज्ञासी एंड पार्टी, अजमेर के भगत घनश्यामदास, भगत लक्षमणदास के अलावा सन्त कंवरराम विद्यालय के विद्यार्थी पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और सन्त कंवरराम के भजन प्रस्तुत करेंगे। 6 नवम्बर को दोपहर 12 बजे से आम भंडारे का आयोजन किया गया है।
error: Content is protected !!