निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु 19 अभियंताओं की ड्यूटी लगायी

अजमेर। दीपावली पर्व पर 11 से 13 नवम्बर तक अजमेर शहर में लगातार अबाधित रूप से बिजली सप्लाई करने के उद्देश्य से 19 अभियंताओं की विभिन्न पावर स्टेशनों पर ड्यूटी लगायी गयी है।
अधिशाषी अभियंता नगर खण्ड प्रथम श्री मुकेष ठाकुर द्वारा जारी आदेश के अनुसार इन अभियंताओं की ड्यूटी उक्त अवधि में (11 से 13 नवम्बर) सांय 5 से रात्रि 11 बजे़ तक के लिए लगायी गयी है। जारी आदेश के अनुसार गोविंद पेसवानी सहायक अभियंता को वैषाली नगर सब स्टेशन पर, जी.एस.राजपुरोहित सहायक अभियंता को पावर हाउस सब स्टेषन पर, एस.एम.मौर्य सहायक अभियंता को पावर हाऊस सब स्टेशन पर, वी.डी.दुबे सहायक अभियंता को शास्त्री नगर सब स्टेशन पर, एस.के.गुप्ता सहायक अभियंता को के.ई.एम. सब स्टेशन पर लगाया है जबकि हेमन्त उपाध्याय कनिष्ठ अभियंता को नया बाजार सब स्टेशन पर, अंजली सिंह कनिष्ठ अभियंता को मदार गेट सब स्टेशन पर, अंकुर तिलक गहलोत कनिष्ठ अभियंता को डिग्गी चौक सब स्टेशन पर, पुजा आर्य कनिष्ठ अभियंता को खाइलैण्ड मार्केट पर, रविन्द्र सिंह कनिष्ठ अभियंता को लौंगिया सब स्टेषन पर, भूपेन्द्र सिंह कनिष्ठ अभियंता को फिल्टर प्लांट पर, वी.डी. जागिंड कनिष्ठ अभियंता को वैषाली नगर पर, पूनीत शर्मा कनिष्ठ अभियंता को रीजनल कॉलेज सब स्टेशन पर, अंकित जैन कनिष्ठ अभियंता को पंचषील सब स्टेशन पर, मनीष दत्ता कनिष्ठ अभियंता को जे.एल.एन. सब स्टेशन पर, नीरज गुप्ता कनिष्ठ अभियंता को पुलिस लाईन चौराहा पर, दिनेष लाखन कनिष्ठ अभियंता को रीजनल कॉलेज सब स्टेषन पर, प्रतीक शर्मा कनिष्ठ अभियंता को हजारी बाग सब स्टेषन पर तथा जी.एल.व्यास कनिष्ठ अभियंता को पावर हाउस सब स्टेशन पर लगाया गया है।
जारी आदेश में सभी अभियंताओं को निर्देश दिये गये है कि वे सभी पुराना पावर हाऊस स्थित सब स्टेशन के दूरभाष नम्बर 2429189/2630750 तथा मोबाईल नम्बर 9413392693 से निरन्तर संपर्क में रहे।

निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक 7 नवम्बर को
अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक 7 नवम्बर बुधवार को प्रातः 11.00 बजे प्रबंध निदेषक पी.एस. जाट की अध्यक्षता में हाथीभाटा स्थित निगम मुख्यालय सभागार में आयोजित की जायेगी।

error: Content is protected !!