न्यास के कार्यों में और तेजी हेतु सुझाव पुस्तिकायें

अजमेर। नगर सुधार न्यास के कार्यों में पारदर्शिता लाने, आमजन की सहूलियत एवं कार्यों को त्वरित गति प्रदान करने के उद्देश्य से न्यास कार्यालय में आम जनता, आगन्तुक, भूखंडधारियों के सुझाव आमंत्रित करने हेतु सचिव के निजी सहायक एवं स्वागत कक्ष में एक-एक सुझाव पुस्तिका रखी गई है ।
नगर सुधार न्यास के अध्यक्ष नरेन शाहनी भगत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि न्यास की कार्य प्रणाली के संदर्भ में अथवा विकास कार्यों के संबंध में कोई आमजन सुझाव देना चाहते हैं तो सुझाव पुस्तिकाओं में अपने अमूल्य सुझाव अंकित कर सकता है । सुझाव पुस्तिका न्यास सचिव द्वारा प्रतिदिन अथवा वैकल्पिक दिन पर देखी जायेगी ।
शाहनी के अनुसार प्राप्त सुझावों में जो समुचित एवं महत्वपूर्ण सुझाव होंगे उनके संबंध में सुझावकर्ता को न्यास द्वारा वार्ता हेतु बुलाया जायेगा तथा यथा संभव इस संबंध में प्राप्त सुझावों पर अमल करनेक का प्रयास किया जायेगा।

error: Content is protected !!