आत्मविश्वास एवं स्वास्थ्य जांच शिविर सम्पन्न

Tree Photo (1)ब्यावर। आज दिनांक 24 जनवरी 2018 को रिवेरडेल स्कूल द्वारा शहर के सभी बच्चों के आत्मविश्वास एवम स्वास्थ्य की जांच हेतु एक शिविर का आयोजन किया गया , यह शिविर स्टेशन रोड स्थित गुरुद्वारा के गार्डन में रखा गया। जिसमें शहर की विभिन्न बाल प्रतिभाओ ने अपने अभिभावकों के साथ भाग लिया।
कार्यक्रम में दो से पांच वर्ष और छः से दस वर्ष तक के अलग-अलग कलाओ व अभिरुचियों की प्रतिभाओ ने अपनी मनपसंद प्रस्तुतियां दी। बच्चो द्वारा प्रस्तुत नृत्य, गायन, कविता, संवाद प्रस्तुति व मंत्रोच्चारण के द्वारा उनकी मंच पर प्रस्तुति एवं आत्मविश्वास का मूल्यांकन किया गया। कार्यक्रम में करीब 60 से अधिक बच्चो ने भाग लिया। जिनका बाद में शहर के आनंद मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल के शिशुरोग विशेषज्ञ डॉक्टर अल्लानूर खान व निदेशक तथा ओरल सर्जन डॉक्टर नरेंद्र आनन्दानी ने स्वास्थ्य सम्बधी जांच की। बच्चो की प्रतिभा मूल्यांकन के लिए निर्णायक की भूमिका रामप्रसाद कुमावत और श्रीमती अर्पिता सरकार ने निभाई। कार्यक्रम के प्रारम्भ में रिवेरडेल कई प्राध्यानचयिक ने अतिथियों का बुके भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम के अंत मे संस्था की ओर से आगंतुकों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।अभिभावकों ने पूरे आयोजन की सराहना की और समय समय पर ऐसे आयोजन कर बच्चो को प्रोत्साहित करने की जरूरत बताई।

error: Content is protected !!