जान जोखिम डालकर लाते है पीने का पानी

IMG-20180124-WA0007फ़िरोज़ खान
बारां 24 जनवरी । बासथूनी ग्राम पंचायत के गांव हीरापुर की सहरिया व मदारी बस्ती में लगी ट्यूबवेल की मोटर करीब एक माह से खराब होने के कारण महिलाएं व बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर एन एच 27 को पार कर पीने का पानी ला रहे है । बस्ती की जाफरान, कमोद बाई, रोमा, मेहनाज, यास्मीन, ने बताया कि मोहल्ले में मोटर लगी हुई मगर यह एक माह से खराब पड़ी हुई है । कई बार ग्राम पंचायत व पंचायत समिति किशनगंज को अवगत कराने के बाद भी आज तक इसको ठीक नही किया गया । और ना ही बस्ती हेण्डपम्प लगा हुआ है । पीने के पानी का एक मात्र साधन यह मोटर ही है । और यह भी खराब पड़ी हुई है । वही बिलासगढ़ पंचायत मुख्यालय पर स्तिथ सहरिया बस्ती में लगे हेण्डपम्प का लाल पानी को मजबूर है बस्ती के लोग व बच्चे इस कारण बीमार होने का खतरा बना रहता है । बस्ती निवासी मथरी बाई व रामरतन सहरिया ने बताया कि बस्ती में एक मात्र हेण्डपम्प लगा हुआ है । उसमें भी लाल पानी आता है । मगर क्या करें कहा जाए इसलिए इसी लाल पानी को पी रहे है । कई बार ग्राम पंचायत को भी अवगत करा दिया गया । मगर ना तो इस हेण्डपम्प को ठीक किया गया और ना ही दूसरा हेण्डपम्प लगाया गया । उन्होंने बताया कि इस हेण्डपम्प से एकदम लाल पानी निकलता है । और हमारे बच्चे भी इसी लाल पानी को पीने को मजबूर है । वही मा बाड़ी के सामने लगा हेण्डपम्प भी लम्बे समय से खराब पड़ा हुआ । इस कारण मा बाड़ी के बच्चे भी इसी हेण्डपम्प से पानी भरकर लाते है और अपनी प्यास बुझाते है । उन्होंने बताया कि इस लाल पानी को पीने के कारण आये दिन लोगो को कोई न कोई तकलीफ होती रहती है । इसी पंचायत के गांव कपड़ीखेड़ा सहरिया बस्ती में लगा हेण्डपम्प भी लम्बे समय से खराब पड़ा हुआ है । अनिता सहरिया, शिमला सहरिया, रुक्मणि सहरिया ने बताया कि हेण्डपम्प खराब होने के कारण दूसरी जगह से पीने का पानी भरकर लाते है । सीमा सहरिया व अनार बाई ने बताया कि हमारे मोहल्ले में बीच रोड पर एक हेण्डपम्प लगा हुआ है । कुछ समय पूर्व ठेकेदार द्वारा हमारे मकान के सामने सीसी रोड का निर्माण कार्य किया था । मगर हेण्डपम्प को भी सीसी रोड में दबा दिया । इस कारण लोग पानी भरने का बर्तन भी नही लगा सकते है । अब यह हेण्डपम्प खराब पड़ा हुआ है । इसी तरह बकनपुरा के चारो मोहल्ले में पेयजल की समस्या आ रही है । कालूलाल सहरिया ने बताया कि मा बाड़ी केंद्र प्रथम के पास लगी मोटर खराब होने के कारण लोगो को पीने का पानी नसीब नही हो रहा है । बच्चे भी इधर उधर भटकते रहते है ।

error: Content is protected !!