गणतंत्र दिवस पर उपखण्ड स्तरीय मुख्य समारोह मिशन ग्राउण्ड पर

उपखण्ड अधिकारी करेंगे ध्वजारोहण
beawar-samacharब्यावर, 25 जनवरी। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में शुक्रवार 26 जनवरी को उपखण्ड ब्यावर में गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह मिशन ग्राउण्ड पर आयोजित होगा। मुख्य समारोह से पूर्व 26 जनवरी को प्रातः 8 बजे राजकीय, अर्द्धशासकीय एवं अन्य संस्थाओं के भवनों पर ध्वजारोहण किया जाएगा। प्रातः 8.15 बजे उपखण्ड अधिकारी कार्यालय व नगर परिषद पर ध्वजारोहण किया जाएगा।
गणतंत्र दिवस पर मुख्य समारोह मिशन ग्राउण्ड पर प्रातः 9 बजे से आयोजित होगा यहां मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी श्री पीयूष समारिया द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। प्रातः 9.10 बजे मुख्य अतिथि द्वारा परेड निरीक्षण, प्रातः 9.20 बजे मार्च पास्ट व सलामी एवं प्रातः 9.35 बजे मुख्य अतिथि का उद्बोधन होगा। इसके बाद प्रातः 9.50 बजे छात्रा व छात्राओं द्वारा सामूहिक वन्देमातरम् एवं व्यायाम प्रदर्शन किया जाएगा। प्रातः 10 बजे बाल मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय के द्वारा सामूहिक नृत्य, प्रातः 10.10 बजे कंचन देवी जैन स्कूल द्वारा सामूहिक नृत्य, प्रातः 10.20 बजे राजकीय बालिका छावनी विद्यालय द्वारा सामूहिक नृत्य, प्रातः 10.30 बजे पीआरजे ज्ञानजया विद्यालय द्वारा सामूहिक नृत्य व घुड़सवारी प्रदर्शन का कार्यक्रम होगा। प्रातः 10.40 बजे सिम्फनी ग्रुप द्वारा सामूहिक नृत्यु किया जाएगा। प्रातः 10.50 बजे प्रशस्ति पत्रा का वितरण होगा। इसके बाद प्रातः 11 बजे नगर परिषद आयुक्त द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव दिया जाएगा। 11.10 बजे डीपीएस स्कूल द्वारा थी्र डी प्रोग्राम माई इंडिया की प्रस्तुति, प्रातः 11.20 बजे इम्मानुअल मिशन स्कूल द्वारा सामूहिक नृत्य। प्रातः 11.30 बजे एकल गायन कोरस की प्रस्तुति संजय सिंह गहलोत कला मण्डल ब्यावर द्वारा किया जाएगा। 11.40 बजे विभिन्न विभागों व संस्थाओं की झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। 11.50 बजे राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन होगा। –00–
गणतंत्र दिवस समारोह में सराहनीय कार्य के लिए 37 लोगों का होगा सम्मान
ब्यावर, 25 जनवरी। उपखण्ड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह मिशन ग्राउण्ड पर 26 जनवरी को मनाया जाएगा। इस मौके पर समारोह के मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी श्री पीयूष समारिया द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य के लिए 37 लोगों को सम्मानित किया जाएगा।
गणतंत्र दिवस समारोह में सराहनीय कार्य हेतु अधिकारी, कर्मचारी, विद्यार्थी, संस्थाएं व आमजन के पुरस्कार हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों पर चर्चा कर पुरस्कार चयन समिति द्वारा 37 लोगों का सम्मान हेतु चयन किया गया है। जिसके तहत गणतंत्रा दिवस समारोह में यासीन अली पुत्रा हाकीम अली कक्षा 6 का छात्रा को स्वास्थ्य एवं कल्याण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर, अजय कुमार अग्रवाल वरिष्ठ सहायक को विधि शाखा का कार्य सम्पादित करने हेतु, ज्योति कुमारी राष्ट्रीय कैडेट कोर माउन्टनेयरिग शिविर में भाग लेकर लद्दाख में सर्वोच्च चोटी पर चढ़ाई करने पर, मुकेश शर्मा पुत्रा श्री रामपाल शर्मा को बादशाह मेले में बीरबल का घूमर नृत्य करने पर, श्रीमती वेणु शर्मा निरीक्षक कार्यकारी को विद्यालयों में मिड-डे-मिल पोषाहार सामाग्री का उठाव कर समय पर वितरण का कार्य करने पर, हरीश चंद पुरोहित वरिष्ठ अनुदेशक को कौशल विकास क्षेत्रा में विशेष योगदान करने पर, डॉ. विश्वास कुमार वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी को कई वर्षो से गौशालाओं में अंपग पशुओं की सेवाओं के लिए, संस्था एक्शन टीम फोर सोलशियम ब्यावर को सामाजिक कार्य में विशेष योगदान करने हेतु, मिताली प्रजापति कक्षा 8 की छात्रा को जल स्त्रोत संरक्षण प्रतियोगता व योग्यता क्रम में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर, राजू गैना कृषि पर्यवेक्षक को मुख्यमंत्रा जल स्वावलम्बन अभियान में विशेष योगदान करने हेतु, श्रीमती हंसा जोशी बाल विकास परियोजना ब्यावर को आंगनबाड़ी केन्द्रों का स्थानान्तरण सरकारी विद्यालयों में करवाये जाने में सकारात्मक सहयोग के लिए, द्वारका प्रसाद सहायक कोषाधिकारी को राजस्थान सम्पर्क व सीएम हेल्पलाईन पोर्टल पर प्राप्त शिकायातों का समय पर निस्तारण करने पर, श्रीमती नफीसा व.शा.शि.को वृक्षारोपण व स्वच्छता अभियान में सहयोग के लिए, धन सिंह सहायक को विद्युत चोरी रोकने व उपभोक्ताओं की समस्याओं का निवारण करने हेतु, कन्हैयालाल बागड़ी परेड कमाण्डर को वर्षा से परेड़ कमाण्डर जिम्मेदारी निभाने हेतु, जगदीश प्रसाद को लॉयन्स क्लब सिटी ब्यावर द्वारा 15-16 के लिए लॉयन्स ऑफ इ ईयर से सम्मानित होने व सामाजिक कार्य क्षेत्रा में विशेष योगदान देने पर, पप्पू पहलवान को 300 विकलांगो का पंजीयन कराने व पुलिस एवं प्रशासन को साम्प्रदायिक सौन्द्रर्य में सहयोग करने पर, अजय कुमार को राशन सामग्री को लोगों तक समय पर वितरण करने हेतु, भूर सिंह को अन्नपूर्णा योजना के अन्तर्गत गुणवन्तापूर्ण सामाग्री का वितरण करने पर, चेतन प्रकाश सांखला को प्रधानमंत्रा योजनान्तर्गत गैस कनेक्शन अधिक से अधिक दिये जाने पर सम्मानित किया जाएगा।
इसी प्रकार राजेन्द्र सिंह कनिष्ठ लिपिक नगर परिषद को रोशनी संबंधी कार्य एवं शिकायतों का त्वरित गति से निस्तारण करने व इनका व्यवहार सन्तोषजनक होने पर, मोती चौहान पटवारी को राजकीय कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक कार्य निर्वहन करने हेतु, छगन लाल चौधरी पटवारी को जमाबंदी लेखन, तरमीम कार्य एवं अन्य राजकीय कार्यो को निष्ठापूर्वक करने पर, सन्तोष कुमार भू-अभिलेख निरीक्षक को टीआरए के अतिरिक्त कार्यभार सहित राजकीय कार्यो का निष्ठापूर्वक करने हेतु, श्रीमती मनसा माहेश्वरी अध्यापिका को भाग संख्या 52 में एवं प्रताप चंद कार्यालय सहायक को भाग संख्या 103 में मतदाता सूची में बीएलओ का उत्कृष्ठ कार्य करने पर, आंनद पुत्रा नौरत को घर-घर जाकर कचरा संग्रहण कार्य हेतु, सोनू पुत्रा सन्तोष एवं रवि पुत्रा प्रेमचंद को स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में पब्लिक फीडबैक लेने में उत्कृष्ठ कार्य करने पर, विकास पुत्रा विनोद व पवन पुत्रा भंवर लाल सफाई कर्मचारियों को सफाई क्षेत्रा में निष्ठापूर्वक कार्य करने हेतु, आरिफ खान को अन्तर विश्व विद्यालय पर म.द.स.विश्व विद्यालय अजमेर का प्रतिनिधित्व करने पर, दिनेश चौहान भूमि अवाप्ति शाखा उपखण्ड कार्यालय ब्यावर को भूमि अवाप्ति के प्रकरणों में सहयोग प्रदान करने हेतु, श्रीमती नीलम देवी आंगबाड़ी कार्यकर्ता को आंगनबाड़ी केन्द्र पर निष्ठा पूर्ण व कर्तव्यपूर्णता से कार्य करने पर, कालू राम जमादार नगर परिषद को साफ सफाई में विशेष योगदान प्रदान करने पर, डॉ. के.के.चौहान तथा डॉ. राजेन्द्र तापडिया ने चिकित्सकों के हड़ताल पर रहने के दौरान कर्तव्य निष्ठापूर्ण कार्य सहयोग प्रदान करने हेतु सम्मानित किया जाएगा।

error: Content is protected !!