कच्ची बस्तियों के नियमन व पट्टे वितरित करने की मांग

कांग्रेस जन भावना मंच के तत्वाधान मे आज प्रात: 11बजे वार्ड न.48 पार्षद श्री गणेश चौहान,डॉ.सुरेश गर्ग,रणजीत मलिक, डॉ.एस.डी.मिश्रा,महेन्द्र सिंह ललाना,अशोक बिन्दल,साकेत गर्ग,नितेश कंनोजिया,सुवालाल,हरी वर्मा,शिवचरण जयपाल के नेतृत्व मे एक जलूस राम भवन शास्त्री नगर से प्रारंभ होकर जिला कलेक्टर कार्यालय जाकर ज्ञापन दिया गया I
ज्ञापन मे कच्ची बस्तियों के नियमन व पट्टे वितरित करने की मांग की गई तथा शेष विकास कार्य कराने हेतू कहा गया दाता नगर,हरी नगर,ओम नगर,हिम्मत नगर व पानी की टंकी गणेश गढ़ आदि बस्तियां 30 से अधिक वर्षों से आबाद है यहाँ किसी प्रकार का वन क्षेत्र नहीं है अत: इसे वन क्षेत्र से मुक्त कराने,सरकार द्वारा अधिकांश भाग मे नल,बिजली,सड़क पंहुचाया जा चूका है फिर वन विभाग जबरदस्ती का रोड़ा अटका रहा है अत: क्षेत्र को वन भूमि से मुक्त करायें I जलूस मे सेंकडो महिलाऐं पुरुषों ने हिस्सा लिया है इसके पश्चात् सभी (वार्ड वासी) कच्ची बस्तियों के निवासी विजय लक्ष्मी उधान मे गये जहाँ श्री मान सचिन पायलट प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस व सांसद श्री मान रघु शर्मा को ज्ञापन दिया व धन्यवाद् सभा मे भाग लिया I
डॉ.सुरेश गर्ग
कांग्रेस जन भावना मंच
अजमेर

error: Content is protected !!