छत्रपति शिवाजी जयंती समारोह आयोजित किया गया

आज दिनांक 19 फरवरी 2018 को नगर निगम अजमेर द्वारा 388 वीं श्री छत्रपति शिवाजी जयंती समारोह 2018 एवं श्री छत्रपति शिवाजी उद्यान, वार्ड 54 का उद्घाटन समारोह शिवाजी उद्यान आनासागर लिंक रोड पर आयोजित किया गया
उद्घाटन समारोह में कार्यक्रम की अध्यक्षता चित्रकूट धाम के संत श्री पाठक जी महाराज , विशिष्ट अतिथि नगर निगम महापौर श्री धर्मेंद्र गहलोत, ए.डी.अ अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा, भाजपा शहर जिला अध्यक्ष अरविंद यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा एवं क्षेत्रीय पार्षद धर्मेंद्र शर्मा रहें
कार्यक्रम की शुरुआत में सभी अतिथिगण द्वारा पार्क में स्थित शिलालेख का अनावरण किया गया तत्पश्चात सभी अतिथियों ने छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति पर माल्यार्पण किया
स्वागत भाषण को संबोधित करते हुए पार्षद धर्मेंद्र शर्मा ने कहा कि यह पुरे अजमेर और इस वार्ड के लिए गौरव की बात है कि हमारे यहां भारत के महान शासक छत्रपति शिवाजी महाराज का स्मारक बना है इससे हम सभी को प्रेरणा मिलेगी शिवाजी महाराज की प्रतिमा देखने मात्र से ही युवाओं में जोश का संचार होता है
महापौर धर्मेंद्र गहलोत ने कहां की उनके मन में शुरू से ही इस पार्क को विकसित करने की योजना थी इसी क्रम में उन्होंने इस पार्क को शिवाजी पार्क के रूप में विकसित किया उन्होंने कहा कि आज जहा बैठकर हम यह कार्यक्रम कर रहे हैं वहां कचरे का ढेर लगा रहता था भूमिगत डस्ट बीन बनने के बाद इस जगह में बहुत परिवर्तन आया है और आज हम डस्टबिन के पास बैठकर ही इस पूरे कार्यक्रम का आनंद उठा रहे हैं उन्होंने कहा की नगर निगम द्वारा यह पार्क विकसित कर दिया गया है लेकिन स्थानीय लोगों को एवं विकास समिति को इस पार्क की रखरखाव एवं देखभाल की जिम्मेदारी पूर्ण रुप से निभानी होगी जिससे जनता इसका पूर्ण रूप से आनंद उठा सके
भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहां की है इस पार्क के विकास को देख कर मैं अभिभूत हो गया इस विकास के कार्य के लिए मैं महापौर नगर निगम एवं नगर निगम के अधिकारियों एवं क्षेत्रीय पार्षद को बहुत-बहुत बधाई देता हूं एवं आशा करता हूं कि इसी तरह से इस क्षेत्र में विकास कार्य होते रहेंगे
चित्रकूट धाम के महाराज श्री पाठक जी महाराज ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिवाजी महाराज के जीवन पर प्रकाश डाला और कहा कि हम सभी को छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए शिवाजी महाराज ने अपनी प्रजा के लिए अनेकों त्याग किए थे वह हम सभी के लिए अनुकरणीय है उन्होंने कहा कि मैं आप सभी के समक्ष यह प्रण लेता हूं कि हर वर्ष आज के दिन मैं शिवाजी पार्क में शिवाजी जयंती मनाने जरूर आऊंगा यह सिर्फ मेरा कर्तव्य ही नही सौभाग्य भी है आज आए हुए आप सभी महानुभावों से मैं यह करबद्ध निवेदन करता हूं कि वह भी हर वर्ष शिवाजी जयंती मनाने अधिक से अधिक संख्या में इस पार्क में पहुंचे
जयंती समारोह के इस कार्यक्रम में शिवाजी महाराज से संबंधित कई कार्यक्रम किए गए जिसमें जिसमें प्रथम संस्थान द्वारा शानदार प्रस्तुतियां दी गई वेशभूषा कार्यक्रम देश भक्ति गीत शिवाजी महाराज की महाआरती देशभक्तीवर भारतीय संस्कृति से संबंधित नृत्य कार्यक्रम आयोजित किए गए,इस पूरे स्मारक के निर्माण में सहयोग करने वाले सभी अधिकारियों व कार्यकर्ताओं का सम्मान भी किया गया साथ ही इस स्मारक का आगामी समय में ध्यान रखने बाबत बनाई गई समिति का भी स्वागत किया गया
धन्यवाद प्रेषित बजरंग मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा द्वारा किया गया
मंच संचालन श्री रामबाबू जी शर्मा द्वारा किया गया

पार्षद अनीश मोयल ने बताया कि इस पार्क को बनाने में करीब 50 लाख की लागत आई है इस पार्क में जोधपुर स्टोन में नक्काशी करके पेडस्टल बनाया गया है एवं जनता के लिए पैदल चलने के लिए वॉक वे भी बनाया है गार्डन में घास लगाई है एवं लाइट की भी समुचित व्यवस्था की गई है
इस अवसर पर ए.डी.अ अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा,नगर निगम आयुक्त हिमांशु गुप्ता, नगर निगम उपायुक्त ज्योति ककवानी एवं गजेंद्र सिंह रलावता,भाजपा शहर जिला अध्यक्ष अरविंद यादव , पार्षद जे के शर्मा, पिंकी गुर्जर, के के त्रिपाठी ,सुरेश गोयल ,बलराम हरलानी, राजेंद्र सिंह राठौड़ एव्
अमरीश माथुर ,किशोर बुवा,तरुण गोयल, महावीर सिंह गुर्जर,अनिल अपूर्वा, विकास माथुर,रामावतार शर्मा,राजू गुर्जर,किशन,महावीर गुर्जर,रमेश चौहान,श्यामबिहारी शर्मा,कैलाश जी शर्मा,शंकरनाथ,शिवदत्त जी पराशर,करतार,चंद्रशेखर,एवं उधान समिति के अध्यक्ष श्री वल्लभ माहेश्वरी , सचिव मुकेश ओसवाल ,सदस्य गोपाल मालु ,एच म जैन आदि उपस्तिथ रहे
सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे
शिवाजी उद्यान के इस कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया गया

अनीश मोयल
जिला संयोजक भाजपा मीडिया विभाग एवं पार्षद नगर निगम अजमेर
9929005000

error: Content is protected !!