भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाला कानून को वापस लेने पर कांग्रेसियों ने जताया हर्ष

अजमेर । अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री गिरिधर तेजवानी महासचिव श्री शिव कुमार बंसल, ललित भटनागर , महेश ओझा, उद्योग व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री मनोज खंडेलवाल ,युवा कांग्रेस अजमेर लोकसभा के अध्यक्ष श्री राकेश शर्मा, महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव रेणु मेघवंशी अल्पसंख्यक विभाग के शहर अध्यक्ष श्री अब्दुल रशीद ने राजस्थान सरकार द्वारा भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले काले कानून को आज वापस लेने पर खुशी जाहिर की ।
कांग्रेसी नेताओं ने बयान जारी कर बताया राजस्थान में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का काला कानून मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया समय रहते अक्ल आने पर वापस लिया है । उन्होंने बताया कि राजस्थान में उपचुनाव में भाजपा की करारी हार से मुख्यमंत्री व श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया ने सबक लेकर यह तानाशाह कानून वापस लिया है।
काला कानून वापस लेने पर युवा कांग्रेस अजमेर लोकसभा सोशल मीडिया प्रभारी शानू तुला, माजिद हुसैन ,लक्ष्मी सिरोया, इंडियन नेशनल कांग्रेस अध्यक्ष असलम खान,, संगीता चौहान ,कमल गंगवाल, राजकुमार गर्ग, विकास अग्रवाल आदि ने भी जताई है

error: Content is protected !!