होली खेलन राधा आई रे, आओ श्याम बिहारी..

श्याम के दरबार में कृष्ण राधिका मंडल ने बिखेरे रसिया के रंग
ब्यावर, 22 फरवरी। श्री श्याम मंदिर में आयोजित रंगीला फागण महोत्सव के दूसरे दिन श्याम सत्संग का आयोजन हुआ। इसमें भक्तों ने देर शाम तक भक्ति सरिता में आनंद की डुबकी लगाई।
महोत्सव संयोजक सुमित सारस्वत ने बताया कि बाबा श्याम के दरबार में गुरुवार को कृष्ण राधिका मंडल ने रसिया के रंग बिखेरे। युगल जोड़ी मधु सोलीवाल व तनीषा सोनी ने हरिनाम संकीर्तन के साथ गायिकी की शुरुआत की। इसके बाद घणा चाव सूं श्याम मैं थाने मनावां.., जब सूरत देखूं श्याम की जाने क्या हो जाता है.., मेरे गिरधर तू मेरी नैया का किनारा है.., जैसी भावपूर्ण भजन सुनाए। होली के रंग बिखेरते हुए मैं खेलूंगा तोसे होरी बरसाने वाली छोरी.., श्याम रंग मन भायो मेरे.., होली खेलन राधा आई रे आओ श्याम बिहारी.. जैसे भजनों से फाग की मस्ती लुटाई। भक्तों ने बाबा श्याम के साथ फूलों की होली खेली। भगवती सोलीवाल, आनंदी सोनी, रेखा सोनी, इंद्रा सोलीवाल, निर्मला सोनी ने भी भजनों की प्रस्तुति दी। श्याम परिवार की कौशल्या कौशिक, मोनिका कौशिक, साधना सारस्वत, शकुंतला गर्ग, निशा गर्ग, बबीता मंगल, रत्ना कौशिक ने गायिका व मंडल सदस्यों को दुपट्टा पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम में सरस्वती शर्मा, अमिता मंगल, गंगा कच्छावा, राखी गर्ग, लता शर्मा, अंजू गर्ग, स्वाति मेहता, मीनू शर्मा, नीलम चौहान, चंचल सोनी, शालिनी शर्मा, शालू शर्मा, कंचन अरोड़ा, हेमेंद्र कौशिक, सुनील कौशिक, सत्यनारायण शर्मा, पुरूषोत्तम सोनी, मुकेश गर्ग, राजेंद्र मंगल, तुषार गोयल सहित कई श्याम भक्त शामिल हुए। रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजे दरबार में पंडित विकास शर्मा व मनोज शास्त्री ने बाबा की आरती कर प्रसाद वितरित किया।
आज बाबा को रिझाएंगी किशोरी सखी
महोत्सव के तहत शुक्रवार को दोपहर तीन बजे से किशोरी सखी मंडल भजनों की प्रस्तुति देंगी। गायिका कांता सोमानी, आनंदी सोनी, अंजू गर्ग भाव भजनों से बाबा को रिझाएंगी। इस मौके पर बाबा का फूलों से श्रृंगार कर आकर्षक दरबार सजाया जाएगा।

error: Content is protected !!