अजमेर सांसद डॉ रघु. शर्मा ने केकड़ी शहर में विभिन्न शौक संतप्त परिवारो के घर पहुचंकर अपनी संवेदना प्रकट की। डॉ. शर्मा पिछले दिनों तिरूपति व्हाईट होटल के बाहर हुई दुर्घटना में मृतक उर्मिला देवी व मदनलाल सेन के घर पहुंचकर उनके परिजनो को ढाढस बंधया एवं पत्रकार पीयूष राठी की माताजी उषा राठी व पत्रकार कमलेश केसोट के बड़े भाई कैलाश पारीक की मौत पर भी उनके परिजनो को ढाढस बंधया। इस दौरान डॉ. शर्मा के साथ सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह शक्तावत, युवा नेता, धनेश जैन, मोड सिंह राणावत, एडवोकेट हमेंत जैन सहित अन्य साथ थे।