सामाजिक उत्थान में बालिका षिक्षा का है महत्वपूर्ण योगदान

जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने की वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर की षिरकत
अजमेर 22 फरवरी। जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने गुरूवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गनाहेड़ा में आयोजित वार्षिकउत्सव कार्यक्रम में षिरकत करते हुए विद्यालय में अध्ययनरत बालिकाओं को प्रोत्साहित करते हुए षिक्षण कार्य में मन लगाकर पढ़ाई करते हुए माता पिता एवं अपने विद्यालय का नाम रोषन करने का आह्वान किया।
जिला प्रमुख नोगिया ने अध्ययनरत बालिकाओं को प्रोत्साहित करने हेतु षिक्षा विभाग द्वारा संचालित गार्गी पुरस्कार योजना का अधिक अधिक लाभ उठाने के लिए भी प्रोत्साहित किया। माॅ सरस्वति की पूजा अर्चना के साथ षुरू हुए वार्षिक उत्सव समारोह में विद्यालय में षिक्षण कार्य सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले छात्र-छात्राओं को पारितोषिक एवं प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला प्रमुख वंदना नोगिया का गनाहेड़ा सरपंच अनिता मेघवंषी एवं विद्यालय प्रबधंक रणजीत सिंह रावत सहित ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत किया। विद्यालय में आयोजित वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य माणक रावत, पूर्व उपप्रधान मोहनसिंह रावत, ज्ञानसिंह रावत सहित कई ग्रामीणजन भी उपस्थित रहे।

(विकास जादम)
जिला परिषद, अजमेर
9829357770, 9530300419

error: Content is protected !!