एसपीएल के लीग मैच में मेयो मास्टर्स और ग्लोबल सोसायटी जयपुर ने जीत दर्ज की

अजमेर 24 फरवरी। अजमेर मास्टर्स स्पोर्ट्स सोसायटी के तत्वाधान में सीनियर लीग क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का शनिवार को दो मैच खेले गये जिसमें पहला मैच मेयो मास्टर्स बनाम दाता-11 और दूसरा विनर्स क्लब बनाम ग्लोबल सोसायटी जयपुर के बीच चन्द्रवरदायी खेल मैदान पर खेला गया।
एसपीएल का पहला मैच मेयो मास्टर्स और दाता-11 के बीच खेला गया। जिसमें टॉस दाता-11 ने जीता और पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। टीम दाता-11 ने 6 विकेट खोकर 20 ओवर में 169 रन बनाए। दाता-11 के सत्येन्द्र ने 57 रन और बृजेश ने 34 रनों का योगदान दिया। मेयो मास्टर्स के अरविन्द ने 6 रन देकर 2 विकेट लिये।
टीम मेयो मास्टर्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.5 ओवर में 8 विकेट खोकर 170 रन ही बनाकर जीत दर्ज की। टीम मेयो मास्टर्स के अरविन्द ने 44 रन का योगदान दिया। दाता-11 के सर्वेश ने 27 रन देकर 4 विकेट लिये। टीम मेयो मास्टर्स के अरविन्द मैन ऑफ द मैच रहे।
एसपीएल के दूसरा का दूसरा मैच ग्लोबल सोसायटी जयपुर और विनर्स क्लब के बीच खेला गया। जिसमें टॉस ग्लोबल सोसायटी जयपुर ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ग्लोबल सोसायटी ने 6 विकेट खोकर 20 ओवर में 157 रन बनाए। ग्लोबल सोसायटी के अनिल परमार ने 46 रन और प्रमोद ने 34 रनों का योगदान दिया। टीम विनर्स क्लब के असलम ने 25 रन देकर 3 विकेट लिये।
टीम विनर्स क्लब ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 128 रन ही बना पाई और 30 रनों से पराजीत हो गई। टीम विनर्स क्लब के अरूण ने 70 रन का योगदान दिया। ग्लोबल सोसायटी के डी.पी. सिंह ने 30 रन देकर 3 विकेट लिये। टीम ग्लोबल सोसायटी के अनिल परमार मैन ऑफ द मैच रहे।
दोनों मैचों के अंपायर शरीफ और रहीम रहे। इस अवसर पर सोसायटी के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।

एस.एफ. अमीन चिश्ती
आयोजन सचिव
9829172637

error: Content is protected !!