दिव्यांगों का चिन्हीकरण कैम्प 27 को सूचना केन्द्र में

अजमेर, 26 फरवरी। जिले के चिन्हीकरण से वंचित दिव्यांगों का चिन्हीकरण कैम्प मंगलवार 27 फरवरी को सूचना केन्द्र में आयोजित होगा।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक श्री संजय सावलानी ने बताया कि जिला प्रशासन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा महावीर विकलांग समिति के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय दिव्यांग चिन्हीकरण शिविर आयोजित किया जाएगा । यह शिविर प्रातः 10 बजे से सांय 4 बजे तक आयोजित होगा। समिति के संयुक्त सचिव सुरेश मेहरा ने बताया जो दिव्यांग ई-मित्र में पंजीकरण से रह गये है वे अपना उपकरण आगामी माह में लेने के लिए 27 फरवरी को रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।
उन्होंने सभी दिव्यागों से अपील है की कि स्वयं का चिन्हीकरण कर ई मित्र के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करावें जिन्हें 3 वर्षो से ट्राईसाईकिल, व्हील चेयर, सुनने की मशीन यंत्र नही मिली है वे अपना पंजीयन करवाकर आगामी माह में उपकरण प्राप्त कर सकते है। आगामी माह में भी शिविर आयोजित किया जाएगा जिसमें मौके पर जयपुर फुट, कलीपर्स, वैसाखी, कृत्रिम अंग निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे।

विभिन्न मुद्दों को लेकर संभागीय आयुक्त की बैठक कल
अजमेर, 26 फरवरी। संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना कल 27 फरवरी को अपने कार्यालय में प्रातः 10 से दोपहर 1.30 बजे तक समीक्षा बैठक लेगें। अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री के.के.शर्मा ने बताया कि बैठक में ब्यावर दुखान्तिका के दृष्टिगत अवैध गैस रिफिलिंग, अवैध गैस किट चैकिंग अभियान, समारोह स्थल, धर्मशाला व सामुदायिक भवनों के लाईसेंस व निरीक्षण की स्थिति सहित राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की जाएंगी।

पटवारियों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि
अजमेर, 26 फरवरी। जिला कलक्टर भू अभिलेख श्री गौरव गोयल ने जिले के 371 पटवार मंडलों के पटवारियाें को प्रोत्साहन राशि देने की स्वीकृति दी है। इन सभी पटवारियों को 150-150 रूपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य कल अजमेर में
अजमेर, 26 फरवरी। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य श्री स्वामी सदानंद महाराज कल 27 फरवरी को अजमेर आएंगे। वे शाम 6.30 बजे सफाई कर्मचारी संगठनों की बैठक लेंगे।

रात्रि चौपाल कल भूडोल में
अजमेर, 26 फरवरी। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल कल श्रीनगर पंचायत समिति की भूडोल ग्राम पंचायत में रात्रि चौपाल करेंगे । इसमें ग्रामीणों से संबंधित विभिन्न समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।

error: Content is protected !!