मेगा ब्लड डोनेशन कैंप 507 युनिट रक्तदान

अजमेर ।युवा कांग्रेस अजमेर लोकसभा एवं राकेश शर्मा फ्रेंड्स क्लब के संयुक्त तत्वाधान में आज मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन यज्ञ नारायण अस्पताल किशनगढ़ परिसर में किया गया ।
युवा कांग्रेस अजमेर लोकसभा के अध्यक्ष राकेश जी शर्मा ने बताया यज्ञ नारायण हॉस्पिटल किशनगढ़ परिसर में मेघा ब्लड डोनेशन केम्प मैं 507 यूनिट रक्तदान किया गया । कैंप मे यज्ञ नारायण किशनगढ़,जनाना हॉस्पिटल अजमेर,मित्तल हॉस्पिटल अजमेर, संजीवनी हॉस्पिटल जयपुर ,दुर्लभ जी हॉस्पिटल जयपुर, जवाहरलाल नेहरू हॉस्पिटल अजमेर त्रिवेणी ब्लड बैंक अजमेर की चिकित्सा टीमों ने भाग लेकर रक्त संग्रहण किया ।
मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का उद्घाटन कचरिया पीठ के देवाचार्य ने किया इस अवसर पर अजमेर देहात कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री भूपेंद्र सिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य में युवा कांग्रेस अजमेर लोकसभा के अध्यक्ष श्री राकेश शर्मा के जन्मदिवस पर कार्यकर्ताओं द्वारा केक काटा एवं रक्तदान करने वालों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय शराबबंदी आंदोलन की अध्यक्ष पूजा छाबड़ा हमीदा बानो,अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शिव कुमार बंसल राजस्थान प्रदेश कांग्रेस महिला कांग्रेस के सचिव रेणु मेघवंशी,एन एस यु आई के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरेश्वर शैली,युवा कांग्रेस राजस्थान के महासचिव शब्बीर मोहम्मद ,सचिव अतीक तंवर, राधेश्याम वैष्णव, मोहित खंडेलवाल,शहनाज,नरेंद्र भादू, रमेश राठी रामस्वरूप बढ़ाना मदन मेघवाल कान्हाराम चोटिया, शफी पटवारी, नसीम अहमद, मदनलाल जाजोरिया ,असलम पठान ,कवि पवन शर्मा ,नूर आलम खान लक्ष्मी सिरोया, शानू तुल्ला मधुबाला प्रमिला दिवेंद्र सिंह जादौन, सैयद कुतुब चिश्ती सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
राकेश शर्मा फ्रेंड्स क्लब के संयोजक विवेक शर्मा, ओम गुजर, शिवकरण बाकोलिया,भागचंद गुजर सावत्सर, जगदीश वर्मा, शानू देशवाली, मोहित तिवाडी, महेंद्र सिंह राजावत, पार्षद रुपेश शर्मा मोनू शर्मा इरफान खान चेतन ग्वाला रोहित खंडेलवाल आदि का सराहनीय सहयोग रहा ।
युवा कांग्रेस अजमेर लोकसभा के अध्यक्ष श्री राकेश शर्मा के जन्मदिन पर आज किशनगढ़ में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें गायों के लिए चारे की व्यवस्था, यज्ञ नारायण अस्पताल में मरीजों को फल एवं बिस्कुट वितरण, निशक्त, असहाय, गरीब को भोजन एवं वस्त्र वितरण के किया।

error: Content is protected !!