द ट्री हाउस स्कूल में होली उत्सव का आयोजन किया गया

द ट्री हाउस स्कूल, देलवाड़ा रोड, ब्यावर में बुधवार को रंगों के त्योहार होली का उत्सव व स्नेहमिलन का आयोजन किया गया। केंद्र प्रमुख श्रीमती ऋतु अग्रवाल ने बताया कि आज द ट्री हाउस स्कूल में स्नेह व खुशहाली का प्रतीक होली का त्योहार मनाया गया, जिसमें सभी नंन्हे मुन्नों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर उत्साहपूर्वक भाग लिया, सम्पूर्ण शाला परिसर लाल, गुलाबी, हरे व पीले गुलाल के रंगों से रंगमय हो गया, बच्चों व शाला स्टाफ ने एक दूसरे को रंग लगाकर उत्सव का खूब आनंद उठाया, सूखे रंगों के साथ होली खेलकर छोटे छोटे बच्चों ने पर्यावरण व जल बचने का संदेश भी दिया। बच्चों को होली के त्योहार का महत्व बताया गया तथा होली का त्योहार सूखे रंगों से खेलने व शांति व सुरक्षा के साथ मनाने का निर्देश भी दिया गया।इस अवसर पर अदिति मित्तल, दीक्षा मक्कड़, दिव्या कुमावत, कुसुम खंडेलवाल, पुष्पा जोशी, मन्कू शर्मा, अंकुर बाफना इत्यादि मौजूद थे।

error: Content is protected !!