अजमेर दिनांक 28 फरवरी 2018, मीनू स्कूल चाचियावास अजमेर कैम्पस में स्कूल में होली महोत्सव बडे़ घूम-धाम से मनाया गया कार्यक्रम के प्रारम्भ में मुख्य अतिथि अषोक कपूर एयरपोर्ट निदेषक, पंकज अग्रवाल वरिष्ठ प्रबन्धक किषनगढ़ एयरपोर्ट, कैलाष गोयल समाजसेवी, देव कुमार मलिक सहायक जनरल मैनेजर एस.बी.आई, एम.पी. सिह राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल, मनोज टंडन सहायक जनरल मैनेजर, सोमरत्न आर्य, श्रीमति कामिनी अग्रवाल, भूपेन्द्र कुमार, पीयूष कुमावत आदि को वोकेषनल कक्षा के दिव्यांग विद्यार्थियों द्वारा तैयार बुके भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया गया, संस्था निदेषक राकेष कुमार कौषिक ने जानकारी देते हुए बताया की विद्यालय द्वारा सामाजिक विकास के लिए इस तरह के महोत्सव का आयोजन करती है, ब्रज होली मनाकर पानी बचाने का संदेष दिया जा रहा है, दिव्यांग बच्चों के साथ निरन्तर षिक्षण प्रषिक्षण करवाकर समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है।
इस कार्यक्रम में मीनू स्कूल व सागर कॉलेज के विद्यार्थियों ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुतकर सबका मन मोह लिया नृत्य के दौरान राधा कृष्ण, गोपियों आदि के रूप धारण किये।
पंकज अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में बताया कि इन बच्चों के साथ कार्य करते समय काफी धैर्य व मेहनत की आवष्यकता होती है, मुख्य अतिथि अषोक कपूर द्वारा उद्बोधन के दौरन बच्चों को सम्बोधित करते हुए बताया कि जीवन में कभी हार नहीं माने निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए दिव्यांग बच्चों के साथ होली मनाना बहुत अच्छा लगा इस तरह के आयोजन से बच्चों में आपसी प्रेम की भावना बढ़ती है कार्यक्रम के दौरान अतिथियों को विद्यालय के स्मृति चिन्ह् प्रदान किये गये। कार्यक्रम के अंत में होलिका दहनकर व फूलबरसा कर होली की बधाई दी गई दिव्यांग बच्चों द्वारा अतिथियों के तिलक किया गये संस्था सचिव एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्षमा आर कौषिक द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में भगवान सहाय शर्मा, अनुराग सक्सेना, लक्ष्मण सिंह चौहान, ईष्वर शर्मा, दुष्यन्त रारिया, नानूलाल प्रजापति आदि उपस्थित थे।
