महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम

तीन पंचायत समितियों में एक करोड़ 95 लाख 66 हजार के 34 कार्य स्वीकृत
अजमेर, 06 मार्च। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम के तहत पंचायत समिति भिनाय, श्रीनगर एवं सिलोरा में एक करोड़ 95 लाख 66 हजार रूपए के 34 विकास कार्यों की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि भिनाय पंचायत समिति में 8 कार्यों के लिए एक करोड़ 5 लाख 99 हजार रूपए, श्रीनगर पंचायत समिति में 8 कार्यों के लिए 41 लाख 34 हजार रूपए तथा सिलोरा पंचायत समिति में 18 कार्यों के लिए 48 लाख 33 हजार रूपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई।

विभागीय टंकण परीक्षा के परिणाम घोषित
अजमेर, 06 मार्च। जिला स्तरीय विभागीय टंकण परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए हैं। अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं जिला स्तरीय टंकण परीक्षा आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री अबु सूफियान चौहान ने बताया कि मृतक राज्य कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकम्पात्मक नियुक्ति उपरान्त स्थायीकरण के लिए विभागीय टंकण परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक है। जिला स्तर पर घटित कमेटी के द्वारा जनवरी माह में टंकण परीक्षा आयोजित करवायी गई थी। इसमें कपिल गहलोत, दीपक वैष्णव, खगेन्द्र कुमार शर्मा, सुरभि लोधी, शंकर सिंह तथा सौरभ जांगिड़ को सफल घोषित किया गया।

error: Content is protected !!