उर्स मेले की व्यवस्थाओं के लिए थाना दरगाह पर सीएलजी की मीटिंग

पुलिस थाना दरगाह में 1 सडको का निर्माण समय पर नही होता है।02 जलदाय विभाग की पाईप लाईन टुटी रहती है पानी सडक पर फैल जाता है जिससे आने-जाने वाले जायरीनो को असुुविधा होती है।03 आवारा जानवरो का आवगमन रहता है।04 क्लाक रूम से मेले के दौराने सामान रखने की जगह कम पड जाती है।05 थाना क्षेत्र में नालीया रिपेयर/सडक रिपेयर/पानी स्पलाई लाईन/बिजली के तार आदि के कार्य अन्तिम समय में किये जाते है जिससे अव्यवस्था रहती है।06 थाना क्षेत्र में मुख्यत दरगाह बाजार, त्रिपेालिया बाजार, लगरखाना गली, नला बाजार , पन्नीग्राम , डिग्गी बजारो में दुकानादारो द्वारा अस्थाई तोर पर अतिक्रमण कर रखा है जिसको हटाने के लिये नगर निगम दस्ता अन्तिम समय पर आता है जिस कारण उनके खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही नही हो पाती है एवं मेले में अतिक्रमण मुक्त नही हो पाता है। 07 मेले के दौराने पानी की नालिया आोवर फलो हो जाती है जिसके कारण गंदा पानी सडको पर आ जाता है।08 नगर निगम द्वारा आवारा जानवरो/सफाई कर्मचारी/अन्य कर्मचारी मेले के प्रारम्भ में रहत है जैसै-जैसे मेला में जायरीनो का आवक बढती है नदारद रहते है।09 दरगाह परिसर में हो रहे अतिक्रमण को दरगाह कमेटी एवं अन्जुमन कमेटी आपसी समाज से से मिलकर हटवाने की कृपा करे। ताकि मेले में व्यवस्था सुचारू रह सके।10 हर गेट पर विषेषकर निजाम गेट पर मेले के दौराने चप्पलो/जुतो का ठेर लग जाता है जिससे जायरीन अपने जुते/चप्पल को ढुढते-ढुढते समय लगा देते है जिससे गेटो के सामने अनआवष्यक भीड लग जाती है जिससे जेबतराषी जेसे घटनाऐ होती है। इसके लिये उचित दुरी पर जुते सटेण्ड बनाये जावे। एवं जुते इधर-उधर होने से जायरीनो में भी दरगाह क्षेत्र के प्रति गलत मेसेज जाता है।11 बिजली विभाग व टेलीफोन विभाग के खम्भे पर तार लटकते रहते है। उनहे मेले प्रारम्भ से पहले ठीक करवाये जाकर भुमिगत कराने की कृपा करावे।12 दरगाह कमेटी/अन्जुमन कमेटी द्वारा वोलियन्टर बनाये जावे उनका 01 माह पुर्व संबंधीत थाने से वेरिफीकेषन लेकर आवे।13 दरगाह में लगे कैमरे/एक्से-मषीन/डीएफएमएडी/एचएचएचमडी मषीन पुर्वत दुरस्त करवाई जावे।14 आवरा जानवरो को पकडने के लिये मजबुत बन्दोबत करावाये जावे।15 दरगाह क्षेत्र में होटलो में किसी प्रकार के अवाछनीय लोगो को नही रूकने दिया जावे।16 प्रषासनिक अधिकारी/पुलिस अधिकारी/मुलाजमानो के पेयजल की उचित व्यवस्था करवाई जावे।17 भीखारियो के लिये स्थाई रूप से समाधान/व्यवस्था की जावे।18 दरगाह क्षेत्र में जगह-जगह पर जेबतराषो से सावधान एवं स्वयं केे सामान की सेवक हिफाजत करे एवं मेला कन्टोल रूम के नम्बर आदि सुचनाओ का सुचक बोर्ड लगाये जावें19 छठी के अवसर पर अत्यधिक भीड होने से दरगाह बाजार में लगाई जाने वाली जन्जीर टुटी जाती है और अव्यवस्था हो जाती है इसके लिये मजबुत जन्जीर लगाई जावे एवं उन्हे तुरन्त ठीक करने हेतु कर्मचारी नियुक्त किये जावे। 20 झण्डे की रस्म के दिन से ही झालरा स्थित तीनो गेटो को खुलवाना चाहिये जिससे आवागम मे कोई बाधा उत्पन्न ना हो।

error: Content is protected !!