मंत्री भदेल ने किया 50 लाख रुपये की सडक का शिलान्यास

अजमेर 11 मार्च 2018। महिला एव बाल विकास मंत्री अनीता भदेल ने रविवार को वार्ड 29 अशोक विहार काॅलोनी शक्ति नगर, नारीशाला रोड, सुभाष नगर, अजमेर में 50 लाख रुपये की लागत से डामरीकरण सडक निर्माण के कार्य का शिलान्यास किया। मंत्री भदेल ने जनता से संवाद करते हुए कहां कि भाजपा के कार्यकर्ता विकास कि ओर अग्रसर है, मेरी विधानसभा क्षेत्र में कोई भी बूथ विकास के द्रष्टि से पीछे नही रहा है। भाजपा के कार्यकर्ता समस्या को समझते हैं व उनका समाधान करने के लिए हमेशा तत्तपर तैयार रहते है। साथ ही मंत्री भदेल ने वहां उपस्थित जनता को स्वच्छता की ओर ध्यान आक्रषित करते हुए सभी से निवेदन किया कि सभी लोग अपनी काॅलोनी को स्वच्छ रखे और किसी भी प्रकार गंदगी आदि नही होने दे।
कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष सोहन शर्मा, सत्यनारायण शर्मा, शम्भू शर्मा, जगदीश कच्छावा, कमल भारद्वाज, गुलाबचंद, मुकेश माली, चन्द्रशेखर शर्मा, डा0 अमित, वरुण छीपा, मन्नी तिवारी, महेन्द्र फुलवारी, अनिल जोनी, हरपाल सिंह, अजय शर्मा, रेखा मिश्रा, कैलाशवती गोयल, जयंती तिवारी सहित भाजपा के कार्यकर्ता व समस्त क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

श्रीमती भदेल ने किया पानी की पाइपलाइन का शिलान्यास
अजमेर 11 मार्च 2018 । महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने रविवार को वार्ड नं. 40 बालाजी मंदिर वाली गली व गहलोतो की डूंगरी, गुलाबबाडी, अजमेर में पेयजल पाइपलाइन का शिलान्यास किया।
श्रीमती भदेल ने कहा कि इस काॅलोनी में लगभग 2 लाख रुपये की लागत से डाली जा रही 4 इंची 135 मीटर लम्बी पेयजल पाइपलाइन से आमजन को लाभ मिलेगा। इस काॅलोनी में कई समय से पानी की पाईप लाईन की मांग चली आ रही थी। यहां के निवासी दूर दराज से पानी भरकर लाते है। इस पाइपलाइन के माध्यम से पेयजल आपूर्ति होने से इस क्षेत्र के निवासियों को सुविधा प्राप्त होगी। गर्मी के मौसम में पेयजल सप्लाई सुचारू होने से सभी को राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि 4 इंची डीआई पाइप लाइन होने से इसके क्षतिग्रस्त होने की संभावना कम होगी। क्षेत्र में उच्च दबाव एवं अधिक मात्रा में पानी की सप्लाई होगी।
इस अवसर पर जन स्वा0 अभि0 यांत्रिकी विभाग के एईएन, चंदावत जी, मुकेश कुमार मण्डल अध्यक्ष बलराज कच्छावा, श्रीमती प्रभा शर्मा, महिला मोर्चा की श्रीमती सीमा गोस्वामी, रेवती प्रसाद साहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।
मंत्री भदेल ने बच्चो को पिलाई पोलियो की दवा
अजमेर 11 मार्च 2018 । महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने रविवार को राजकीय सेटेलाईट चिकित्सालय, आदर्श नगर, अजमेर में बच्चो को पोलियो दो बूंद जिन्दगी की दवा पिलाई। मंत्री भदेल ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी जने 5 साल तक के बच्चो को पोलियो की दवा आवश्यक रुप से पिलानी चाहिए। आज सभी आगंनबाडी केन्द्र, डिस्पेंसरी आदि पर बच्चो को पोलियो की दवा पिलाई जायेगी। उन्होने बताया कि आज पुरा भारत देश पोलियो मुक्त हो चुका है। इस अवसर पर सीएमएचओ डा0 के0के0 सोनी, डा0 रामलाल चैधरी, सेटेलाईट चिकित्सालय अधीक्षक डा0 पोरवाल, डा0 मनीष वर्मा,हितेश ढाबरिया, प्रभा शर्मा, रेखा शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
जनसुनवाई
दिनांक 11 मार्च 2018। श्रीमती अनिता भदेल, राज्यमंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अपने अजमेर निवास पर जनसुनवाई की गई जिसमें जनता की समस्याओ सुना गया व कई समस्यामओ का तुरंत निराकरण कर जनता को राहत प्रदान कराई गई।

error: Content is protected !!